किसी भी एथलीट या खिलाड़ी के लिए, खासकर क्रिकेट, फुटबॉल और बास्केटबॉल जैसे स्पोर्ट्स में जर्सी नंबर महत्वपूर्ण होता है। क्रिकेट की बात करें तो हर क्रिकेटर को अपना नंबर चुनने का मौका मिलता है। सामान्यतया, जर्सी नंबर खिलाड़ी की निजी पसंद का मामला होता है, लेकिन कई मायनों में इसके गहरे अर्थ हो सकते हैं। संबंधित क्रिकेटर का उस नंबर से खास कनेक्शन हो सकता है। यहां हम रोहित शर्मा, विराट कोहली, शिखर धवन, रविंद्र जडेजा समेत कई क्रिकेटर्स के उनके और उनके जर्सी नंबर के बीच कनेक्शन के बारे में जानेंगे।
रोहित शर्मा: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का जर्सी नंबर 45 है। रोहित की मानें तो उन्हें 9 नंबर की जर्सी पहनने काा सुझाव मिला था। हालांकि, जब वह 2006 में अंडर-19 विश्व कप में खेलने के लिए जा रहे थे तो उनकी मां ने उन्हें 45 नंबर की जर्सी पहनने को कहा। संयोग से 4 और 5 का योग भी 9 होता है। रोहित वनडे में 2 दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं।
विराट कोहली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की जर्सी का नंबर 18 है। इस नंबर के पीछे की कहानी दिल छू लेने वाली है। विराट के पिता प्रेम कोहली का सपना था कि उनका बेटा एक दिन अपने देश का प्रतिनिधित्व करे। दुर्भाग्य से, कोहली जब 18 साल के थे, तभी उनके पिता का निधन (18 दिसंबर 2006) हो गया। प्रेम कोहली बेटे को भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नहीं देख पाए, लेकिन उनकी यादें विराट के साथ हैं। विराट कोहली ने अंडर-19 में भी 18 नंबर की जर्सी पहनी थी।
शिखर धवन: शिखर धवन उर्फ टीम इंडिया के गब्बर की गिनती दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों में होती है। धवन पहले 25 नंबर की जर्सी पहनते थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज धवन ने इसे लकी फैमिली नंबर मानते हुए चुना था। शिखर धवन के ट्विटर हैंडल के नाम (@SDhawan25) में भी 25 है। हालांकि, दिलचस्प यह है कि धवन ने हाल ही में अज्ञात कारणों से अपनी जर्सी का नंबर 25 से 42 कर लिया है।
दिनेश कार्तिक: दिनेश कार्तिक की जर्सी का नंबर 21 है। दिनेश कार्तिक के जर्सी नंबर की कहानी दिलचस्प है। उन्होंने एक बार इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब सत्र के दौरान इसका राज खोला ता। एक फैन के पूछने पर उन्होंने बताया था कि यह उनकी पत्नी दीपिका पल्लीकल की जन्मतिथि है। यही वजह है कि वह सीमित ओवर फॉर्मेट में 21 नंबर की जर्सी पहनते हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज की पत्नी दीपिका पल्लीकल दुनिया की बेहतरीन स्क्वैश खिलाड़ियों में से एक हैं।
रविंद्र जडेजा: इंडियन ड्रेसिंग रूम में सर रविंद्र जडेजा के नाम से प्रसिद्ध टीम इंडिया के महत्वपूर्ण ऑलराउंडर में से हैं। जडेजा की जर्सी का नंबर 8 है। हालांकि, वह 12 नंबर चाहते थे, लेकिन उन्हें वह इसलिए नहीं मिल पाया क्योंकि उस वक्त युवराज सिंह 12 नंबर की जर्सी पहनते थे। इसलिए उन्होंने 8 नंबर को चुना। उन्होंने 8 नंबर इसलिए चुना क्योंकि उनकी जन्मतिथि 6/12/1988 है और इसका कुल योग 6+12+1+9+8+8 = 44= 4+4 = 8 है। खास यह है कि जड्डू ने 2009 में 8 फरवरी को ही अपना वनडे डेब्यू किया था।
रविचंद्रन अश्विन: भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जर्सी का नंबर 99 है। हालांकि, वह 9 नंबर की जर्सी चाहते थे, लेकिन जब उन्होंने डेब्यू किया तब पार्थिव पटेल भी टीम इंडिया का हिस्सा थे। उनकी जर्सी का नंबर भी 9 था, इसलिए उन्होंने एक और 9 जोड़ लिया। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए एक मैच में वह और अमित मिश्रा साथ खेले। उस मैच में अमित मिश्रा की जर्सी का नंबर 99 था, तब अश्विन ने 999 नंबर की जर्सी पहनी थी, लेकिन 9 नंबर का साथ नहीं छोड़ा था।