इंदौर में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की सुरक्षा में उस वक्त भारी चूक हो गई जब एक महिला ने उनके होटल के बाहर पुलिस का घेरा तोड़ते हुए अचानक हिटमैन का हाथ पकड़ लिया। रोहित की सिक्योरिटी में हुई इस चूक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हुआ। लोग यह जानने के लिए काफी उत्सुक हैं कि आखिर रोहित का हाथ पकड़ने वाली महिला कौन है और उसने ऐसा क्यों किया?

महिला ने क्यों किया ऐसा?

रोहित शर्मा का हाथ पकड़ने वाली महिला ने खुद ही एक वीडियो रिलीज कर ऐसा करने की वजह का खुलासा किया है। महिला ने इस वीडियो में बताया है कि उसका नाम सरिता शर्मा है और रोहित तक पहुंचने का उनका मकसद कोई सेल्फी लेना या उनसे मिलना नहीं था बल्कि वह उनसे अपनी बेटी के इलाज के लिए आर्थिक मदद चाहती थी।

बेटी के इलाज के लिए महिला ने तोड़ा रोहित का सुरक्षा घेरा

सरिता ने बताया है कि उनकी आठ साल की बेटी अनिका एक गंभीर बीमारी से जूझ रही है जिसके इलाज के लिए एक विशेष मेडिकल इंजेक्शन की जरूरत है। यह इंजेक्शन अमेरिका से मंगाया जाएगा और इसकी कीमत करीब 9 करोड़ रुपये है। सरिता ने उस इंजेक्शन के लिए अब तक सामुदायिक फंड रेजिंग के जरिए 4.1 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।

मैं सेल्फी के लिए नहीं गई थी- सरिता

महिला ने वीडियो में कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में जो मैच था उससे पहले हमारी कोशिश थी कि हम किसी न किसी क्रिकेटर से मिल लें। वीडियो में सरिता ने कहा है, “हमने मैच से पहले एक कैंप भी लगाया था, लेकिन वहां से कोई बड़ी मदद मिल नहीं पाई, इसलिए मेरा प्रयास था कि मैं विराट कोहली और रोहित शर्मा से मिल सकूं, क्योंकि रोहित और विराट दोनों ही बच्चों की काफी हेल्प करते हैं। होटल के बाहर मैंने भावनाओं में आकर उनका हाथ पकड़ लिया था, लेकिन मैं आप दोनों से आग्रह करना चाहती हूं कि मुझे आपके साथ कोई सेल्फी या फोटो नहीं चाहिए थी बल्कि मुझे अपनी बेटी की मदद चाहिए थी।