भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने रोहित शर्मा को अपना आइडियल बताया। 29 साल के श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के साथ कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे। बातचीत के दौरान श्रेयस अय्यर ने कहा कि रोहित शर्मा उनके आइडियल हैं और वो हिटमैन को खेलता देखते हुए बड़े हुए हैं। श्रेयस अय्यर के इस ईमानदार खुलासे के बाद रोहित शर्मा ने अपने अंदाज में उनकी बात का जवाब दिया और कहा कि ड्रेसिंग रूम में ये सभी खिलाड़ी मुझे गालियां देते हैं।

ड्रेसिंग रूम में बहुत गालियां देते हैं

श्रेयस अय्यर ने कहा कि जोक नहीं कर रहा हूं या ऐसे ही बटरअप नहीं कर रहा हूं, बट रोहित भाई छोटे से ही आइडियल रहे हैं क्योंकि वो भी मुंबई से ही हैं और मैं भी वहीं से हूं और उन्हें देखते हुए ही ग्रोअप हुआ हूं। श्रेयस के ऐसा कहने के बाद कपिल शर्मा ने कहा कि कहीं आप ऐसा इसलिए तो नहीं कह रहे हैं क्योंकि आप कैमरे के साथ हैं साथ ही साथ कप्तान रोहित शर्मा भी आपके सामने मौजूद हैं। इस पर रोहित शर्मा ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में बहुत गालियां देते हैं। ये सामने अभी लोग हैं (आर्डियेंस) और आजकल ये यंगस्टर्स डेंजरस हैं बहुत।

केकेआर की कप्तानी कर रहे हैं श्रेयस अय्यर

आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर ने रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने इस वर्ल्ड कप के 11 मैचों में 530 रन बनाए थे और भारत की तरफ से इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। भारत की तरफ से वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 765 रन बनाए थे तो वहीं रोहित शर्मा ने 597 रन बनाए थे। श्रेयस अय्यर इस वक्त आईपीएल 2024 में खेल रहे हैं और केकेआर की कप्तानी कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में केकेआर ने अपने पहले तीनों मैच जीते हैं और 6 अंक के साथ अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है। केकेआर को अब इस सीजन का अगला मैच 8 अप्रैल को सीएसके के खिलाफ कोलकाता में मैच खेलना है।