अजिंक्य रहाणे अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, रोहित शर्मा का मानना है कि अजिंक्या ऐड़ा बनकर पेड़ा खाते हैं, यानी दिखाते कुछ और हैं और करते कुछ और हैं। रोहित ने यह राज क्रिकेट कॉमेडी चैट शो वॉट द डक (What The Duck) मे उजागर किया था। इस शो को व्रिकम साथिया होस्ट कर रहे थे। शो में ही रोहित शर्मा ने बताया, ‘रविंद्र जडेजा के साथ कहीं नहीं घूमने जाना चाहिए। जान पर बन सकती है। एक नंबर का पागल है वह (रविंद्र जडेजा)।’

शो की शुरुआत में विक्रम ने रोहित से पूछा, ‘आप दोनों कप्तान हो। आप दोनों का एक दूसरे के प्रति काफी सम्मान है। यह मैं जानता हूं। मगर मैंने सुना है कि रोहित भाई आप हमेशा बोलते हो कि अजिंक्या ऐड़ा बनकर पेड़ा खिलाता है। इसका मतलब क्या है?’ इस पर रोहित ने कहा, ‘अब आप इसको ही पूछो।’ फिर कुछ ठहरकर बोले, ‘वास्तव में बॉम्बे से जो भी लोग हैं ना, उनके अंदर पहले से ही रहता है यह, कि दिखाना कुछ और है, करना कुछ और है। यह स्टाइल है बॉम्बे वालों का। ये इसका ही नहीं सारे लोग, जितने भी लोग बॉम्बे से खेले हैं। सबको वह स्टाइल है।’

रोहित ने कहा, ‘यह हमारे ब्लड (खून) में है।’ इस पर विक्रम ने रोहित से पूछा, ‘अच्छा मतलब आप भी ऐड़ा बनकर पेड़ा खाते हैं?’ रोहित जवाब दे पाते इससे पहले ही अजिंक्य ने कहा, ‘बहरहाल सिर्फ क्रिकेट के बारे में है ये भाई। इसको छोड़कर कुछ भी नहीं।’ इसके बाद रोहित ने कहा, ‘जो हम लोग बात करते हैं न स्ट्रीट स्मार्टनेस की। तो यही है वह।’ इसके बाद व्रिकम ने कहा, ‘जैसे आप कह रहे हैं कि अजिंक्या ऐड़ा बनकर पेड़ा खिलाते हैं तो इनके बारे में मैंने एक और बात सुनी है।’

क्रिकेट के भगवान बने सैंटा, हिटमैन को क्रिसमस पर सताई पत्नी की याद

विक्रम ने बताया, ‘मैंने सुना है कि यह (अजिंक्य रहाणे) पार्टी एनिमल (बहुत ज्यादा पार्टियों के शौकीन) थे। इनकी डांसिंग स्टाइल गणपति और मिथुन चक्रवर्ती की मिक्स थी।’ यह सुनते ही अजिंक्य रहाणे हंसने लगे। पीछे से रोहित ने कहा, ‘हां हां।’ विक्रम ने कहा, ‘मैंने सुना है इनके दोस्तों से कि जब तक शेन वार्न कप्तान थे राजस्थान रॉयल्स के, तब तक सबकुछ ठीक था। एटीट्यूड था, हैपनिंग थी। जब से राहुल द्रविड़ के साथ इनकी दोस्ती हो गई है, पूरे सीरियस बन गए हैं।’

इस पर रोहित ने कहा, ‘वास्तव में यह हो सकता है।’ इसके बाद अंजिक्य रहाणे ने विक्रम से पूछा, ‘लेकिन यह बात आपको किसने बताई?’ विक्रम ने कहा, ‘उससे क्या? रिसर्च हम करते हैं। आपको सिर्फ जवाब देना है।’ हालांकि, अजिंक्य रहाणे कुछ बोल पाते इससे पहले ही रोहित ने कहा, ‘शर्माते हैं, बाथरूम में करते होंगे, सौ फीसदी।’ रहाणे ने कहा, ‘डांस करने का शौक है, लेकिन इतने खुलेआम भी नहीं।’ यह सुनते ही सब लोग हंसने लगे।