सीमित ओवर फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं। इसी कारण वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए। वह बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (National Cricket Academy) में रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। इस बीच, उन्होंने पत्नी रितिका सजदेह के साथ वाली एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की।
तस्वीर देखने पर लगता है कि दोनों किसी गार्डन में बेंच पर साथ में बैठे हुए हैं। रोहित ने रितिका को अपनी बाहों में ले रखा है। तस्वीर के कैप्शन में रोहित ने लिखा, ‘तुम्हारे साथ हमेशा रहूंगा।’ इसके बाद उन्होंने रेड हार्ट वाली इमोजी भी पोस्ट की। उनकी यह पोस्ट थोड़ी देर में वायरल हो गई।
रोहित की पोस्ट पर एक घंटे के भीतर 6 लाख से ज्यादा लाइक्स और चार हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके थे। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वार्नर और मुंबई इंडियंस ने भी उनकी पोस्ट पर कमेंट किया है।
डेविड वार्नर ने लिखा, ‘Soo cute.’ इसके बाद उन्होंने रेड हार्ट वाली दो इमोजी भी पोस्ट कीं। मुंबई इंडियंस ने लिखा, ‘ये दोनों।’ रोहित ने 12 जनवरी को अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें हिटमैन क्लीव शेव लुक में दिख रहे थे। उनकी वह पोस्ट भी वायरल हुई थी।
रोहित शर्मा के नए लुक को देख बहुत से लोगों ने कमेंट्स किए थे। कमेंट करने वालों में रितिका भी शामिल थीं। रितिका ने रोहित की पोस्ट पर लिखा था, इतना परेशान क्यों हैं? रोहित आमतौर पर दाढ़ी रखते हैं। उनके क्लीन शेव लुक ने बहुत से लोगों को हैरान कर दिया था।
दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट और वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होने के बावजूद रोहित बुधवार यानी 12 जनवरी को जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 5 पर बने रहने में सफल रहे। रोहित और विराट कोहली (नंबर 9) टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग के शीर्ष 10 में शामिल हैं। रोहित के नाम 781 रेटिंग अंक हैं। टेस्ट कप्तान कोहली के 740 रेटिंग अंक हैं।
इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के दौरान रोहित अच्छी फॉर्म में थे। तब उन्होंने 4 टेस्ट में 52.57 के औसत से 368 रन बनाए थे। वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में जो रूट (564) के बाद दूसरे नंबर पर थे। रोहित ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच नवंबर 2021 में खेला था। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी की थी। टीम इंडिया ने वह सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी।
