भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के ऊपर से बीसीसीआई के बाद आईसीसी का भी भरोसा उठ गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अपनी 2021 की तीनों फॉर्मेट की टीमें जारी कर दी हैं और तीनों टीमों में विराट को जगह नहीं मिली है। आईसीसी ने अपनी टेस्ट टीम में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन को अपनी टीम में जगह दी है।

आईसीसी द्वारा जारी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में भारत के तीन खिलाड़ियों के अलावा पाकिस्तान के भी तीन खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को कप्तान बनाया गया है। ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर टीम में रखा गया है। श्रीलंका डिमुथ करुणारत्ने और ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन भी टीम में शामिल हैं।

इससे पहले आईसीसी ने अपनी टी20 और वनडे टीम जारी की थीं जिसमें एक भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली थी। टी20 टीम में तीन पाकिस्तानी खिलाड़ी शामिल थे। वहीं महिला टी20 टीम में स्मृति मंधाना चुनी जाने वाली इकलौती भारतीय क्रिकेटर थीं। टी20 और वनडे दोनों टीमों में बाबर आजम को कप्तान बनाया गया था।

वनडे टीम में आईसीसी ने बांग्लादेश के तीन खिलाड़ियों को शामिल किया था। जिसमें शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम और मुस्तफिजुर रहमान शामिल थे। इस टीम में भी पाकिस्तान के दो खिलाड़ी शामिल थे। बाबर आजम को कप्तान बनाया गया था तो उनके अलावा फखर जमां को भी टीम में जगह मिली थी।

ICC द्वारा जारी तीनों फॉर्मेट की टीमें

वनडे: पॉल स्टर्लिंग, जानेमन मलान, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, रासी वान दर डूसेन, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, मुस्तफिजुर रहमान, सिमी सिंह, दुश्मंथा चमीरा।

टी20: जोस बटलर (विकेटकीपर), मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम (कप्तान), ऐडन मारकरम, मिशेल मार्श, डेविड मिलर, तबरेज शम्सी, जोश हेजलवुड, वानिंदु हसरंगा, मुस्तफिजुर रहमान और शाहीन अफरीदी।

टेस्ट: डिमुथ करुणारत्ने, रोहित शर्मा, मार्नस लाबुशेन, जो रूट, केन विलियमसन (कप्तान), फवाद आलम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, काइल जैमीसन, हसन अली, शाहीन अफरीदी।