भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि टी20 विश्व कप में भारत के कुछ फैसले गलत साबित हुए हैं लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि लंबे समय घर से बाहर रहने से हुई मानसिक थकान के कारण ऐसा होता है। इसका मतलब ये नहीं कि, दो मैच में अच्छा नहीं खेल सके तो हम रातों-रात खराब खिलाड़ी हो गए।

वहीं हिटमैन ने राहुल द्रविड़ के हेड कोच बनने पर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, टीम काफी उत्साहित है उनके साथ काम करने को। वे एक महान खिलाड़ी रहे हैं और उनके साथ भविष्य में काम करना अच्छा रहेगा।

आपको बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार को 66 रन से मिली जीत में 74 रन की पारी खेलने वाले रोहित ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘इस मैच में रवैया अलग था। काश की पहले दो मैचों में भी हम ऐसा खेल पाते लेकिन ऐसा हुआ नहीं और लंबे समय से घर से बाहर रहने पर ऐसा होता है। कई बार फैसले गलत हो जाते हैं और पहले दो मैचों में भी यही हुआ।’’

उन्होंने आगे कहा कि,‘‘आजकल इतनी क्रिकेट खेली जा रही है और हम इतनी क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में जब भी आप मैदान पर उतरते हैं तो सही फैसले लेने होते हैं। आपको यह सुनिश्चित करना होता है कि मानसिक रूप से आप तरोताजा रहें। यही वजह है कि हम कुछ अच्छे फैसले नहीं ले सकें। बहुत क्रिकेट खेलने पर ऐसी चीजें होती है। कई बार खेल से अलग होकर मानसिक रूप से तरोताजा होना पड़ता है।’’

रविचंद्रन अश्विन की 4 साल बाद नीली जर्सी में जोरदार वापसी, विराट कोहली ने मैच के बाद भारतीय स्पिनर को लेकर कही ये बात

भारतीय ओपनर ने ये भी कहा कि,‘‘जब आप विश्व कप खेल रहे हैं तो फोकस उसी पर होना चाहिए। आपको पता होना चाहिए कि क्या करना है और क्या नहीं। दो मैचों में हम अच्छा खेल नहीं सके लेकिन इसके यह मायने नहीं है कि हम रातों-रात खराब खिलाड़ी हो गए। इसका यह मतलब नहीं है कि सभी खिलाड़ी और खेल को चलाने वाले बेकार हैं। आप आत्ममंथन करके वापसी करते हैं और हमने यही किया।’’