टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से एक इवेंट के दौरान सवाल किया गया कि उन्हें पाकिस्तान का कौन से तेज गेंदबाज का सामना करने में दिक्कत आती है। उन्होंने इसका बड़ा ही मजेदार जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान टीम में सब अच्छे है वह किसी का नाम नहीं लेंगे क्योंकि इससे वेवजह विवाद पैदा होगा। सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। नीचे वीडियो में आप रोहित शर्मा का पूरा जवाब सुन सकते हैं।

रोहित शर्मा ने कहा, ” पाकिस्तान टीम में सब अच्छे हैं, मैं किसी का नाम नहीं लूंगा। बड़ा-बड़ा कंट्रोवर्सी होता है। एक का नाम लेते हैं तो दूसरे को अच्छा नहीं लगता। दूसरे का लेते हैं तो तीसरे को अच्छा नहीं लगता। सारे ही अच्छे हैं।” वीडियो में रोहित की बातें सुनकर कोई भी हंसी रोक पाया। उनकी पत्नी ऋतिका का रिएक्शन भी देखने लायक था। बता दें कि टीम इंडिया और पाकिस्तान का जल्द ही आमना सामना होना है।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर रोहित शर्मा का बयान

30 अगस्त से शुरू होने वाले 2023 एशिया कप में भारत 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में पाकिस्तान से भिड़ेगा। पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “जब आप पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हैं, तो यह हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है, उन्हें हराने और उनके खिलाफ खेलते वक्त हमें बहुत मेहनत करना होता है।”

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में

एशिया कप की बात करें तो पाकिस्तान, भारत और नेपाल ग्रुप ए में हैं जबकि बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका ग्रुप बी में हैं। टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल होगा, जिसमें पाकिस्तान में दो जगहों पर चार मैच होंगे और बाकी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। इसके बाद वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का आमना सामना होगा। अहमदाबाद में यह मैच संभवत: 14 अक्टूबर को होगा।