Rohit Sharma vs Babar Azam: वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे महान खिलाड़ी कौन है इस पर बहस कभी खत्म नहीं होती। बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच जो तीखी नोकझोंक होती है उससे क्रिकेट फैंस का जमकर मनोरंजन होता है। भारत का पाकिस्तान के साथ क्रिकेट के मैदान पर जो प्रतिद्वंदिता है उसे सब जानते हैं और दोनों टीमें जब आमने-सामने होती है तो मैच का रोमांच अपने शिखर पर होता है। अक्सर भारत के खिलाड़ियों की तुलना पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ भी की जाती है।
पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम की तुलना अक्सर विराट कोहली के साथ की जाती है और इस पर खूब चर्चा भी होती है, लेकिन अब बाबर आजम और रोहित शर्मा को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर से एक दिलचस्प सवाल पूछा गया। आमिर से जब पूछा गया कि रोहित शर्मा और बाबर आजम में से किसे आउट करना आसान है तो उन्होंने बड़ा ही बोल्ड जवाब दिया और उसका कारण भी बताया।
रोहित को आउट करना ज्यादा आसान
आमिर से जब पूछा गया कि रोहित और बाबर में से किसे आउट करना ज्यादा आसान है तो उन्होंने इसका जवाब अलग अंदाज में दिया। इसका जवाब देते हुए पूर्व पाकिस्तानी पेसर ने कहा कि रोहित शर्मा को बाबर आजम के मुकाबले आउट करना ज्यादा आसान है। उन्होंने इसका कराण बताते हुे कहा कि रोहित शर्मा आक्रामक तरीके से खेलते हैं और इसकी वजह से वह गेंदबाजों को आउट करने के मौके ज्यादा देते हैं जबकि बाबर आजम इतने आक्रामक नहीं होते और इसकी वजह से उन्हें आउट करना रोहित के मुकाबले थोड़ा मुश्किल है।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा इस वक्त आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं तो वहीं बाबर आजम न्यूजीलैंड में कीवी टीम के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में खेल रहे हैं। बाबर आजम कीवी टीम के खिलाफ इस वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भी फेल रहे और उन्होंने 3 गेंदों पर सिर्फ एक रन बनाए और आउट हो गए। इस मैच में पाकिस्तान की टीम 293 रन का पीछा कते हुए 208रन ही बना पाया और उसे 84 रन से हार मिली। इस हार के साथ पाकिस्तान ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 0-2 से पिछड़ गई।