पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 30 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया। भारतीय टीम का ऐलान चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए की। टीम की घोषणा के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से पूछा गया कि एशिया कप में भारत को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है और आप इस मैच को कितनी बड़ी चुनौती मानते हैं। रोहित शर्मा ने इसका जवाब देते हुए कहा कि हमें सिर्फ एक ही टीम के खिलाफ फोकस नहीं करना है।

सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ नहीं कर सकते फोकस

रोहित शर्मा ने पाकिस्तान की टीम के बारे में बात करते हुए कहा कि हमें एशिया कप में सिर्फ एक ही टीम के खिलाफ फोकस नहीं करना है। एशिया कप में श्रीलंका की टीम भी खेल रही है जो डिफेंडिंग चैंपियन भी है साथ ही अन्य टीमें भी हैं। ऐसी स्थिति में हमें सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ ही मैच पर ध्यान दें ऐसा नहीं है। हालांकि पाकिस्तान की टीम अच्छी है, लेकिन सभी टीमों के खिलाफ हमें पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरना है।

रोहित शर्मा से पूछा गया कि एशिया कप में इस बार आप किस टीम को जीत के दावेदार के रूप में देखते हैं तो रोहित शर्मा ने किसी भी एक टीम का नाम लेने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं टूर्नामेंट में किसी एक टीम के पसंदीदा होने पर विश्वास नहीं करता। हमें इस टूर्नामेंट में अच्छी क्रिकेट खेलनी है और मैच जीतना है। मेरी नजर में पसंदीदा और अंडरडॉग जैसी कोई चीज नहीं है। वहीं रोहित शर्मा ने साफ कर दिया कि वह ओपनिंग करेंगे और विराट कोहली नंबर तीन पर ही बल्लेबाजी करेंगे। यह दोनों स्थान पक्का है और हम अन्य स्थानों को लेकर फेरबदल कर सकते हैं।

एशिया कप के लिए घोषित टीम में स्पिनर युजवेंद्र चहल को शामिल नहीं किया गया। इसके बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि युजवेंद्र चहल ने देश के लिए काफी मैच खेले हैं और हमें लगेगा कि हमें उनकी जरूरत है तो वह टीम में वापसी करेंगे। इसके अलावा आर अश्विन और वाशिंगटन सुंदर भी हैं। मुझे ऐसा लगता है कि सभी के लिए भारतीय टीम के दरवाजे खुले हुए हैं।