Rohit Sharma ODI captaincy record: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद जाएगी और इस दौरान पर 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया दौरे से ठीक पहले रोहित शर्मा को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया है और शुभमन गिल टीम के नए कप्तान बने हैं साथ ही श्रेयस अय्यर को वनडे टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। हालांकि रोहित और विराट कोहली भारतीय वनडे टीम का हिस्सा हैं।

बतौर कप्तान रोहित का वनडे में रहा शानदार रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब दिलाया था और उनका कप्तान रिकॉर्ड गजब का रहा। उन्होंने भारत के लिए वनडे में 56 मैचों में कप्तानी की जिसमें भारतीय टीम को 42 मैचों में जीत मिली जबकि सिर्फ 12 मैचों में टीम इंडिया को हार मिली। रोहित शर्मा का जीत प्रतिशत इस दौरान 77.27 का रहा। अजीत अगरकर ने बताया कि हमने वनडे कप्तानी को लेकर रोहित शर्मा से बात की और उन्हें सारी बातों से अवगत कराया।

अजीत अगरकर ने कहा कि वनडे वर्ल्ड कप 2027 को देखते हुए गिल को टीम का कप्तान बनाया गया। वहीं उन्होंने कहा कि रविंद्र जडेजा को भी वो अगले वनडे के स्कीम ऑफ थिंग्स में देखते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में पहले विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल को चुना गया जबकि ध्रुव जुरेल को टीम में दूसरे विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल किया गया। इस टीम में जसप्रीत बुमराह को भी जगह नहीं दी गई।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम

शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वासिंगटन सुंदर, नीतिश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।