भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर रवि शास्त्री ने भारत के टॉप 5 वनडे क्रिकेटर्स का चयन किया। कमाल की बात ये रही कि उनकी इस लिस्ट में रोहित शर्मा 5वें स्थान पर हैं जबकि उन्होंने सचिन तेंदुलकर को दूसरे नंबर पर रखा। रवि शास्त्री ने अपनी इस लिस्ट में पहले नंबर पर विराट कोहली को रखा।

रवि शास्त्री ने विराट कोहली को पहले स्थान पर रखा

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के दौरान शास्त्री ने भारत को टॉप 5 वनडे बैटर्स का चयन किया। उन्होंने फॉक्स क्रिकेट पर बात करते हुए कहा कि मैं विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, एमएस धोनी और रोहित शर्मा के साथ जाऊंगा। कोहली और रोहित के बारे में उन्होंने कहा कि आप जानते हैं कि ये खिलाड़ी अपने करियर के अंतिम दौर में हैं। वो एक दशक से अधिक समय तक खेले तो इनमें से कुछ ने डेढ़ दशक से ज्यादा वक्त तक खेला।

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मेरे लिए टॉप 5 का चयन करना मुश्किल है क्योंकि जब आप पीछे मुड़कर देखते हैं तो आप जानते हैं कि वहां पर बहुत सारे बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन कोहली मेरे लिए सबसे अलग हैं। भारत के पूर्व मुख्य कोच ने आगे कहा कि उन्होंने जिन क्रिकेटरों को अपनी लिस्ट में चुना है, उन्होंने भारतीय क्रिकेट में शानदार योगदान दिया है। आप जानते हैं उन्होंने शानदार योगदान दिया है दो विश्व कप कप्तान भी हैं, जिन्होंने विश्व कप भी जीता है।

रवि ने आगे कहा कि रोहित शर्मा भी शानदार खिलाड़ी हैं और उन्होंने वनडे में 3 दोहरे शतक लगाए हैं साथ ही 11,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। उन्हें इस सूची से बाहर नहीं किया जा सकता है। मैंने जिन खिलाड़ियों का चयन किया है ये सभी अपने दिन पर असली मैच विजेता हैं और पूरी दुनिया इनके बारे में जानती है।