Asia Cup 2022: एशिया कप को लेकर प्रशंसकों के बीच जबरदस्त क्रेज है। यूएई में 27 अगस्त से होने वाले इस शोपीस इवेंट में रोहित शर्मा फिर भारतीय टीम के कप्तान होंगे। भारत ने इस महीने की शुरुआत में एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले के साथ करेगी।
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शुक्रवार को कू ऐप के जरिए अपनी सफल कप्तानी के मूल मंत्रों को साझा किया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। प्रशंसकों और अन्य खिलाड़ियों के लिए यह प्रोत्साहन टॉनिक के रूप में काम कर रहा है।
यह साफ है कि टीम इंडिया एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन है। साल 2018 में भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ही एशिया कप जीता था। ऐसे में फैंस की उम्मीदें बढ़ गई हैं। इस प्रकार फिर उनकी अगुआई में भारतीय टीम अपना खिताब बचाने के इरादे से उतरेगी।
वीडियो में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कहते हैं, ‘मैंने पिछले कुछ वर्षों में मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के साथ काम किया है। उस समय भी जब मैंने भारत का नेतृत्व किया, सब कुछ बेहद आसान रखते हुए, चीजों को बहुत अधिक मुश्किल नहीं बनाया। मैंने यह सुनिश्चित किया है कि साथियों को आजादी दी जाए। उन्हें उनकी भूमिका-जिम्मेदारी के बारे में पता हो। मैं खुद से भी यही उम्मीद करूंगा।’
रोहित शर्मा ने बताया, ‘आप जानते हैं कि यही चीज मैं टीम के लिए करना चाहता हूं। खिलाड़ियों के लिए यही सुनिश्चित करता हूं, क्योंकि जो आप चाहते हैं वह यही है कि जब आप एक हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट खेलें, तो आपको सबकुछ पता हो और आसान हो, कोई गलतफहमी ना हो। यही वजह है कि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इन सभी बातों का ध्यान रखा जाए।’
रोहित शर्मा ने कहा, ‘इसी बिंदु पर राहुल भाई (राहुल द्रविड़) के साथ मेरी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है। हम कोशिश करेंगे कि हम दोनों उस पर अपना ध्यान केंद्रित करें। हालांकि, मेरे लिए मैं चीजों को बहुत सरल रखने की कोशिश करता हूं।’
इस साल टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन के कारण एशिया कप भी टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। एशिया कप के बाद टी20 विश्व कप होना है। ऐसे में उसकी तैयारियों के लिहाज से यह टूर्नामेंट अहम है। इसमें बेहतर प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ी वर्ल्ड कप का टिकट पक्का करेंगे। इसे लेकर भी रोहित शर्मा की जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं।