भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम को विश्व चैंपियन बनाने के बाद रिटायरमेंट ले चुके हैं। वह वर्तमान में सिर्फ वनडे क्रिकेट ही खेलते हैं। इस साल टेस्ट से भी उन्होंने संन्यास ले लिया था। अब रोहित शर्मा का एक बड़ा रिकॉर्ड खतरे में पड़ गया है। इस रिकॉर्ड को खतरा है बाबर आजम से जो अब दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज बनने की दहलीज पर हैं। हालांकि, रोहित अब टी20 इंटरनेशनल खेलते नहीं हैं मगर बाबर आजम की दोबारा पाकिस्तान की टी20 टीम में वापसी हुई है।
अगर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो अभी पूर्व टी20 इंटरनेशनल के खिलाड़ी रोहित शर्मा नंबर 1 पर काबिज हैं। वहीं पाकिसानी खिलाड़ी बाबर आजम इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं और उनके व रोहित के रनों में बस 8 रन का ही अंतर है। यानी वह रोहित शर्मा का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के बहुत करीब आ चुके हैं। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर विराट कोहली हैं और वह भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहे चुके हैं।
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- रोहित शर्मा- 4231 रन (159 मैच)
- बाबर आजम- 4223 रन (129 मैच)
- विराट कोहली- 4188 रन (125 मैच)
- जोस बटलर- 3869 रन (144 मैच)
- पॉल स्टर्लिंग- 3710 रन (153 मैच)
- मार्टन गप्टिल- 3531 रन (122 मैच)
- मोहम्मद रिजवान- 3414 रन (106 मैच)
बाबर आजम की वापसी रही फ्लॉप
बाबर आजम की बात करें तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी20 इंटरनेशनल की टीम से बाहर कर दिया गया था। उसके बाद एशिया कप 2025 में भी वह पाकिस्तान के टी20 स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे। अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उनकी वापसी हुई। मगर वह इस पारी में बुरी तरह फ्लॉप रहे और अपना खाता भी नहीं खोल पाए। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला जो शुक्रवार 31 अक्टूबर को खेला जाएगा उसमें वह रोहित शर्मा का यह बड़ा रिकॉर्ड 9 रन बनाकर तोड़ सकते हैं।
