भारतीय टेस्ट टीम के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब लगातार दूसरी बार जीतने का मौका था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इस चैंपियनशिप का पहला फाइनल 2021 में खेला गया था जबकि दूसरा फाइनल 2023 में हुआ था। दोनों ही बार टीम इंडिया को पहले न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली। अब वेस्टइंडीज दौरे के साथ भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का आगाज करेगी, लेकिन पिछले दो सीजन के दौरान भारत ने जो मैच जीते हैं उन मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जीते हुए मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा के नाम
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले दो सीजन के अंदर टीम इंडिया ने जितने भी मैच खेले और जिन मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली उन मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज है। इस चैंपियनशिप में भारत ने जितने भी मैच जीते उन मैचों में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 1449 रन रोहित शर्मा ने बनाए थे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं जिन्होंने 1125 रन बनाए थे। जबकि ऋषभ पंत लिस्ट में छठे स्थान पर मौजूद हैं। कमाल की बात ये है कि अजिंक्य रहाणे पिछले लगभग डेढ़ साल तक भारतीय टीम से बाहर रहे इसके बावजूद वो रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं और उन्होंने कुल 1079 रन बनाए थे।
WTC में भारत के लिए जीते गए मैचों में सर्वाधिक रन
1449 रन – रोहित शर्मा
1125 रन – विराट कोहली
1079 रन – अजिंक्य रहाणे
1064 रन – मयंक अग्रवाल
902 रन – चेतेश्वर पुजारा
860 रन – ऋषभ पंत
783 रन – रविंद्र जडेजा
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के नाम
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की बात करें तो इसके अंदर खेले गए अब तक के मुकाबलों में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर दर्ज है। विराट कोहली 32 मैचों की 54 पारियों में 36.58 की औसत से 1866 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं जबकि बेस्ट स्कोर नाबाद 254 रन रहा है। वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 23 मैचों की 38 पारियों में 1852 रन बनाए हैं और उनका औसत 51.44 का रहा है। उन्होंने इस दौरान 6 शतक और 4 अर्धशतक जड़े हैं।