भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान बुधवार को कर दिया। 38 साल के रोहित टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही रिटायमेंट ले चुके थे। फिलहाव वो भारत के लिए वनडे प्रारूप में खेलते रहेंगे और वो इस फॉर्मट में टीम इंडिया के कप्तान भी हैं। रोहित के इस ऐलान के बाद उनके 11 साल लंबे टेस्ट क्रिकेट करियर का समापन भी हो गया।
रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट करियर काफी अच्छा रहा और वो भारत के लिए इस प्रारूप में एक से लेकर 6 नंबर तक खेले। हालांकि वो टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर काफी सफल रहे। रोहित ने अपने करियर में खेले 67 टेस्ट मैचों में 40.57 की औसत और 12 शतक व 18 अर्धशतक के साथ 4301 रन बनाए थे, लेकिन ओपनर के रूप में उन्होंने सबसे ज्यादा शतक लगाए साथ ही वो टेस्ट क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए जिसके वो काफी करीब थे।
सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके रोहित
रोहित ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में कुल 88 छक्के लगाए थे और वो क्रिकेट के लंबे प्रारूप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। अगर वो टेस्ट में 3 छक्के और लगा लेते तो वो टेस्ट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर बन जाते। भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड सहवाग के नाम है जिन्होंने कुल 90 सिक्स जड़े थे।
टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के
90 – वीरेंद्र सहवाग
88 – रोहित शर्मा<br>78 – एमएस धोनी
73 – ऋषभ पंत
69 – रवींद्र जडेजा
69 – सचिन तेंदुलकर
61 – कपिल देव
57 – सौरव गांगुली
जीते हुए टेस्ट में रोहित ने लगाए थे 12 शतक
भारत की तरफ से जीते हुए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित शर्मा 5वें नंबर पर हैं। उन्होंने भारत की तरफ से जीते हुए टेस्ट मैचों में कुल 12 शतक लगाए थे। इस लिस्ट में पहले नंबर पर 20 शतक के साथ सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं।
जीते हुए टेस्ट मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक
20 – सचिन तेंदुलकर
15 – राहुल द्रविड़
14 – विराट कोहली<br>13 – चेतेश्वर पुजारा
12 – रोहित शर्मा
बतौर ओपनर रोहित का टेस्ट करियर
टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर रोहित ने भारत के लिए 66 पारियों में कुल 2697 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 42.81 का रहा जबकि इन 66 पारियों में उन्होंने 9 शतक और 8 अर्धशतक भी गाए। टेस्ट में बतौर ओपनर उनका बेस्ट स्कोर 212 रन रहा।