आईपीएल 2024 के लिए 19 दिसंबर को दुबई में नीलामी की जाएगी, लेकिन इससे पहले फ्रेंजाइजियों में कई सारे बदलाव ना सिर्फ खिलाड़ियों को लेकर बल्कि कोच से लेकर सपोर्ट स्टाफ तक में देखने को मिल रही है। कई टीमों ने ट्रेड के जरिए खिलाड़ियों का खरीदा है तो वहीं कई टीमें खिलाड़ियों को रीलिज भी कर रही हैं। इस फेहरिस्त में जो सबसे बड़ी खबर सामने आई वह है गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का फिर से मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ना।

खबरों के मुताबिक मुंबई हार्दिक पांड्या को खरीदने के लिए गुजरात को 15 करोड़ रुपये देगी, लेकिन इस बीच एक और खबर जिसने सबको चौंका दिया वह यह की रोहित शर्मा अब मुंबई इंडियंस की जगह गुजरात टाइटंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या की जगह करेंगे। तो क्या रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस से दूर हो जाएंगे इस बात में कितनी सच्चाई है वह सामने आ गई है।

गुजरात की कप्तानी नहीं करेंगे रोहित शर्मा

रोहित शर्मा गुजरात टीम की कप्तानी करेंगे या नहीं इसे लेकर सच्चाई सामने आ गई है। क्रिकबज की मानें तो यह खबर पूरी तरह से अफवाह है और रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की जगह अगले सीजन में गुजरात टाइटंस टीम की कप्तानी करेंगे। यही नहीं अगर हार्दिक पांड्या मुंबई के साथ जुड़ भी जाते हैं तो रोहित शर्मा की ही टीम के कप्तान बने रहेंगे। यह बात सामने आई थी कि हार्दिक पांड्या की जगह मुंबई किसी खिलाड़ी को गुजरात को दे सकती है, लेकिन ऐसा नहीं है। मुंबई की टीम हार्दिक पांड्या के लिए जो 15 करोड़ रुपये देने के लिए तैयार है उसे जुटाने के लिए यह टीम कैमरन ग्रीन (17.5 करोड़) और जोफ्रा आर्चर (8 करोड़ रुपये) को रीलिज करने पर विचार कर रही है।

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या गुजराज टीम के साथ जुड़ने से पहले आईपीएल में मुंबई के लिए खेल रहे थे और वह साल 2018 से लेकर 2021 यानी चार साल तक इस टीम के साथ जुड़े रहे। इसके बाद गुजरात टाइटंस टीम की आईपीएल में एंट्री 2022 में हुई और हार्दिक पांड्या इस टीम का कप्तान बने। उन्हें गुजरात ने 15 करोड़ रुपये में खरीदा था और वह 2023 में भी इसी टीम के साथ थे। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात की टीम आईपीएल के पहले ही सीजन में विनर बनी थी।