Rohit Sharma in ICC ODI Batsman Ranking: आईसीसी ने अपनी ताजा वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी की जिसमें भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया और दूसरे नंबर पर पहुंच गए। हैरानी वाली बात ये रही कि जब रोहित शर्मा ने मार्च 2025 के बाद कोई वनडे मैच नहीं खेला फिर भी वो बाबर आजम से आगे कैसे निकल गए।
वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर आए रोहित शर्मा
बाबर आजम को तो रैंकिंग में नुकसान इस वजह से हुआ क्योंकि उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में काफी खराब प्रदर्शन किया और इन मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 56 रन निकले और इस सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम को 2-1 से जीत मिली। अब सवाल ये है कि आखिरी रोहित शर्मा ने बाबर आजम को पीछे कैसे छोड़ दिया।
रोहित ने आखिरी बार भारत के लिए (वनडे प्रारूप में) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेला था जहां उन्होंने कप्तानी करते हुए भारत को चैंपियन बनाया था। इस टूर्नामेंट में रोहित ने भारत के लिए 5 मैच खेले थे और इसमें उन्होंने 180 रन बनाए थे। रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट इन मैचों में गजब का रहा था। अब आईसीसी की ताजा रैंकिंग में बाबर और रोहित के पिछले सीरीज (टूर्नामेंट) में बनाए गए रन को काउंट किया गया और इसमें रोहित शर्मा आगे निकल गए। इसकी वजह से ही उन्हें दूसरा स्थान हासिल हुआ जबकि बाबर एक स्थान नीचे आ गए।
आईसीसी की जो ताजा रैंकिंग सामने आई है उसमें टॉप 10 बल्लेबाजों में भारत के 4 खिलाड़ी मौजूद हैं। शुभमन गिल पहले स्थान पर हैं जबकि रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा विराट कोहली चौथे स्थान पर हैं जबकि श्रेयस अय्यर 8वें स्थान पर हैं। वहीं केएल राहुल 15वें नंबर पर हैं। श्रेयस चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर थे और वो टॉप टेन में अपनी जगह बनाए रखने में सफल रहे।
आईसीसी वनडे रैंकिंग (बल्लेबाजी)- (13 अगस्त तक)
शुभमन गिल – भारत – 784
रोहित शर्मा – भारत – 756
बाबर आजम – पाकिस्तान – 751
विराट कोहली – भारत – 736
डेरिल मिचेल – न्यूजीलैंड – 720
चारिथ असलांका – श्रीलंका – 719
हैरी टेक्टर – आयरलैंड – 708
श्रेयस अय्यर – भारत – 704
इब्राहिम जादरान – अफगानिस्तान – 676
कुसल मेंडिस – श्रीलंका – 669