चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी, लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा, केएल राहुल और ऋषभ पंत भूल गए कि वो वर्ल्ड चैंपियन हैं। दरअसल भारत ने साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था, लेकिन ये बात इन तीनों खिलाड़ियों को याद नहीं है। अब इसके पीछे क्या कारण है इसके बारे में विराट कोहली ने बताया।
रोहित, राहुल, पंत भूले वो वर्ल्ड चैंपियन हैं
दरअसल एक विज्ञापन के दौरान रोहित शर्मा, केएल राहुल और ऋषभ पंत से एंकर गौरव कपूर पूछते हैं कि तो एक बार फिर से चैंपियन बनने का वक्त आ गया। इस पर पंत रिएक्ट करते हुए कहते हैं कि फिर से…पहले कब बने थे। इसके बाद गौरव कपूर कहते हैं कि अभी तो वर्ल्ड कप (टी20 वर्ल्ड कप) उठाया था। फिर केएल राहुल कहते हैं- कप…रोहित शर्मा भी कहते हैं- कप…फिर इस दौरान वहां मौजूद वेटर कहता है कि ये तीनों खिलाड़ी इतनी बड़ी चीज कैसे भूल गए।
इन तीनों खिलाड़ियों के इस तरह से रिएक्शन के बाद गौरव कपूर कहते हैं कट, कट, कट तो वहीं दूसरी तरफ जो वेटर तीनों खिलाड़ियों की बात सुन रहा था वो दौड़कर किचन में जाता है और वहां खाना बना रहे सभी कुक से कहता है कि इंडियन टीम को बादाम खिलाना पड़ेगा क्योंकि वो सभी भूल गए हैं कि वो वर्ल्ड चैंपियन थे। इसके बाद क्या था, वहां मौजूद शेफ कहता है कि इंडियन टीम के लिए बादाम शेक, बादाम हलवा और बादाम खीर बनाई जाए।
फिर से सारी डिश खिलाड़ियों के सामने रखी जाती है और फिर पंत कहते हैं कि क्या हमने वर्ल्ड कप जीता था तो रोहित जवाब देते हैं ये मजाक कर रहा है यार। फिर गौरव कपूर कहते हैं रो…मजाक, मजाक तो मेरे साथ हो रहा है भाई। फिर डॉक्टर को बुलाया जाता है जो रोहित को देखकर कहते हैं कि याद करो हम वर्ल्ड कप जीते थे। इस पर रोहित कहते हैं कि हां…1983 में। इसके बाद विराट कोहली आते हैं और पूछते हैं कि यहां क्या चल रहा है।
विराट कोहली ने खोला राज
कोहली के ये पूछने के बाद डॉक्टर कहता है कि ये सभी भूल गए हैं कि ये वर्ल्ड कप जीते थे। फिर विराट कोहली इशारा करते हुए रोहित से पूछते हैं कि बता दूं, तो कप्तान जवाब देते हैं कि बता दो। फिर कोहली कहते हैं कि भूलना पड़ता है…फिर से चैंपियन बनने के लिए हमें भूलना पड़ेगा कि हम चैंपियन थे। इसके बाद रोहित कहते हैं हर मैच पहले मैच जैसा खेलना पड़ेगा। इस पर गौरव कपूर भी अपनी सहमति जताते हैं। ये सारी बातें एक विज्ञापन के दौरान होती है जो चैंपियन ट्रॉफी 2025 के लिए बनाई गई है।