मैनचेस्टर के मैदान पर टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच एक हाईबोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा है। विश्वकप के मुकाबलें में यह सातवीं बार है जब ये दोनों टीमें आमने-सामने है। पिछले 6 मुकाबले में टीम इंडिया ने पाक को हराया है और वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को कभी भी टीम इंडिया से जीत नहीं मिली है। इस मैच में टॉस जीतकर पाक ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। वहीं, शिखर की अनुपस्थिति में केएल राहुल और रोहित शर्मा ने इस मैच में टीम इंडिया की पारी का आगाज किया। माना जा रहा था कि धवन की इस मैच में कमी खलेगी लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों ने न सिर्फ आतिशी शुरुआत की बल्कि एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज किया जो आज से पहले किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने हासिल नहीं किया है।
दरअसल पिछले 6 मुकाबले में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों की बात करें तो इस मैच से पहले 90 रनों की ही बेस्ट ओपनिंग साझेदारी रही थी लेकिन इस मैच में रोहित और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 136 रन जोड़े। ये पहली बार है जब पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में शतक के साथ ओपनिंग शुरुआत की हो। इस मैच में दोनों ही टीमों को जीत की तलाश है। एक तरफ टीम इंडिया जहां अपनी इस जीत के रिकॉर्ड को बरकरार रखने की कोशिश करेगी तो वहीं पाकिस्तान भारत पर अपनी पहली जीत की तलाश करेगी। दोनों टीमें अच्छी लय में दिख रही हैं।