रोहित शर्मा आईपीएल में बतौर कप्तान और बल्लेबाज खूब सफल रहे हैं और इस बात की गवाही आंकड़े देते हैं। एक तरफ जहां उन्होंने मुंबई को 5 बार चैंपियन बनाया तो वहीं उन्होंने बतौर कप्तान इस टीम के लिए खूब रन भी बनाए। 10 साल तक इस टीम की कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा का सुनहरा दौर एक कप्तान के रूप में खत्म हो चुका है, लेकिन बतौर बल्लेबाज फिलहाल वह खेलते रहेंगे।
2013 में रोहित पहली बार मुंबई के कप्तान बने थे और फिर 2023 में उन्होंने इस टीम के लिए आखिरी बार कप्तानी की, लेकिन अब अगले सीजन में वह इस टीम के कप्तान नहीं होंगे। उनकी जगह अब हार्दिक पांड्या को यह जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
बतौर कप्तान रोहित शर्मा के नाम आईपीएल में लगभग 4000 रन
कप्तान के रूप में रोहित शर्मा ने मुंबई के लिए 10 साल कप्तानी की और इस दौरान उन्होंने इस टीम के लिए 158 पारियों में 3986 रन बनाए थे और कुल 25 अर्धशतक उन्होंने लगाए। कप्तान के रूप में उन्होंने आईपीएल में एक भी शतक नहीं लगाया था। वह बतौर कप्तान इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। बतौर कप्तान आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 142 पारियों में 5 शतक की मदद से 4994 रन बनाए थे और 37 अर्धशतक लगाए थे। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एमएस धोनी हैं जिन्होंने 196 पारियों में 22 अर्धशतक की मदद से 4660 रन बनाए थे।
आईपीएल में रोहित शर्मा का प्रदर्शन
रोहित शर्मा के आईपीएल क्रिकेट करियर की बात करें तो उनके इस सफर की शुरुआत 2008 में हुई थी और यह लगातार जारी है। 2023 आईपीएल तक उन्होंने इस लीग में खेले 243 मैचों की 238 पारियों में 6211 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 42 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने इस लीग में एक शतक साल 2012 में लगाया था तब वह मुंबई के कप्तान नहीं थे। रोहित शर्मा आईपीएल 2008 से लेकर 2011 तक डेक्कन चार्जर्स के लिए खेले थे और मुंबई के साथ वह 2011 में जुड़े थे और तब से इस टीम के लिए खेल रहे हैं। वह आईपीएल में अब तक 554 चौके और 257 छक्के लगा चुके हैं।
