GT vs MI: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान व ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मैच में गजब की बैटिंग की। हालांकि इस मैच में रोहित का कैच 2 बार छूटा, लेकिन इसके बाद उन्होंने वैसी ही बैटिंग की जिसके लिए वो जाने जाते हैं। हालांकि वो शतक पूरा करने से चूक गए, लेकिन आईपीएल में उन्होंने 7,000 रन पूरे किए साथ ही 300 छक्के इस लीग में लगाने वाले पहले भारतीय बैटर भी बने।
आईपीएल में रोहित ने पूरे किए 7 हजार रन
रोहित शर्मा ने आईपीएल में अपने 7,000 रन पूरे किए और इस लीग में वो ऐसा करने वाले विराट कोहली के बाद दूसरे बैटर बने। रोहित ने गुजरात के खिलाफ 50 गेंदों पर 4 छक्के और 9 चौकों की मदद से 81 रन की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक 162.00 का रहा। रोहित ने आईपीएल में अब तक खेले 271 मैचों में 7038 रन बनाए हैं जबकि विराट कोहली के नाम पर 8618 रन हैं।
300 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बने रोहित
रोहित शर्मा ने गुजरात के खिलाफ अपनी पारी के दौरान 4 छक्के लगाए और आईपीएल में उनके छक्कों की संख्या अब 302 हो गई। वो भारत की तरफ से इस लीग में 300 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। रोहित इस लीग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर्स की लिस्ट में फिलहाल दूसरे नंबर पर हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के
357 – क्रिस गेल
302 – रोहित शर्मा<br>291 – विराट कोहली
264 – एमएस धोनी
251 – एबी डिविलियर्स
236 – डेविड वार्नर
223 – किरोन पोलार्ड
223 – आंद्रे रसेल
219 – संजू सैमसन
208 – केएल राहुल
203 – सुरेश रैना
इस मैच में मुंबई ने टॉस जीता था और उसके बाद पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 228 रन बनाए और गुजरात को जीत के लिए 229 रन का टारगेट दिया। इस मैच में मुंबई के लिए जॉनी बेयरस्टो ने 47 रन, सूर्यकुमार ने 33 रन, तिलक वर्मा ने 25 रन जबकि कप्तान हार्दिक पंड्या ने नाबाद 22 रन की पारी खेली। गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने 2-2 जबकि सिराज ने एक विकेट लिया।