भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है, लेकिन क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सबसे ऊपर हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से नहीं खेल रहे हैं, लेकिन रन बनाने के मामले में इन दोनों से ऊपर फिलहाल तो कोई नहीं है।

टी20आई में जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा के नाम

रोहित शर्मा ने अपने क्रिकेट करियर में 140 टी20आई मैचों की 140 पारियों में 3853 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक और 29 अर्धशतक मौजूद है। रोहित शर्मा का इस प्रारूप में बेस्ट प्रदर्शन 118 रन रहा है और उन्होंने इन मुकाबलों में 348 चौके और 182 छक्के जड़े हैं। रोहित शर्मा का औसत इन मैचों में 31.32 का रहा है और उनका स्ट्राइक रेट इन मुकाबलों में 139.24 का रहा है। इस प्रारूप में वह 17 बार नाबाद रहे हैं और 10 बार डक पर आउट हुए हैं।

रोहित शर्मा ने इस प्रारूप में बनाए 3853 रन में से 3039 रन जीते हुए मैचों में बनाए हैं जो साबित करता है कि इस प्रारूप में वह टीम के लिए कितने उपयोगी रहे हैं। वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर विराट कोहली मौजूद हैं जिन्होंने 4008 रन में से जीते हुए मैचों में 2799 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम हैं जिन्होंने अपनी टीम के लिए जीते हुए मैचों में 2463 रन बनाए हैं जबकि उन्होंने टी20आई में अब तक कुल 3485 रन बनाए हैं।

जीत में सर्वाधिक T20I रन

3039 रन – रोहित शर्मा (37.98 औसत/142.6 स्ट्राइक रेट)
2799 रन – विराट कोहली (68.26 औसत/139.11 स्ट्राइक रेट)
2463 रन – बाबर आज़म (46.47 औसत/132.34 स्ट्राइक रेट)
2222 रन – मार्टिन गुप्टिल (38.1 औसत/142.89 स्ट्राइक रेट)
2067 रन – मोहम्मद रिजवान (66.67 औसत/133 स्ट्राइक रेट)