भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की जब से वनडे टीम में वापसी हुई है उनका नाम लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। मौजूदा वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में उनका बल्ला नहीं चल पाया था। मगर दूसरे वनडे में उन्होंने 73 रन बनाकर अपनी वापसी की हुंकार भरी। मगर इसी बीच कई बातें ऐसी भी सामने आ रही हैं कि, फेयरवेल मैच, फेयरवेल सीरीज, रोहित-विराट का रिटायरमेंट, बहुत ऐसी अटकलें लग रही हैं।

इसी को लेकर हेड कोच गौतम गंभीर और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। दरअसल यह वीडियो दूसरे वनडे मैच के बाद का है जब टीम के खिलाड़ी और स्टाफ होटल पहुंच रहे थे। इसमें गौतम पीछे से आवाज देकर रोहित से फेयरवैल मैच का जिक्र करते हुए कुछ कहते हैं। इसके जवाब में रोहित बोलते कुछ नहीं हैं बल्कि हंसते हुए जाते रहते हैं।

क्या बोले हेड कोच गौतम गंभीर?

दरअसल शुक्रवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गौतम और कप्तान शुभमन गिल एकसाथ होटल में एंट्री ले रहे हैं। वहीं उनके आगे चल रहे हैं पूर्व कप्तान रोहित शर्मा। इसी बीच गौतम गंभीर रोहित को आवाज देते हैं और बोलते हैं,”रोहित, रोहित…सबको लग रहा था कि फेयरवेल मैच है, एक फोटो तो लगा दो।” इसे सुनकर रोहित भी हंसते हैं और गंभीर के साथ जा रहे शुभमन गिल भी।

क्या रिटायरमेंट पर मिला हिंट?

अब इस वीडियो के बाद एक बार फिर से रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर भी चर्चा होने लगी है। कई लोगों का कहना है कि यह उनकी फेयरवेल सीरीज है। वहीं जिस तरह टीम के अंदर वह फिट नजर आ रहे हैं, अपना वजन उन्होंने घटाया और अभी भी अपने बल्ले की चमक बिखेरी, वो देखकर लगता है कि वह 2027 वर्ल्ड कप से पहले शायद कहीं नहीं जाएंगे। फैंस भी इस वीडियो को शेयर करते हुए अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

वहीं गौतम गंभीर के इस वायरल वीडियो में भी दोनों मजाकिया अंदाज में नजर आ रहे हैं। हेड कोच मजाक करते और हंसते हुए ही रोहित से वो बात कहे रहे हैं जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही है। इसलिए इसके जवाब में रोहित भी हंसकर चले जाते हैं। फिलहाल उनकी या कोच की तरफ से ऐसा कोई संकेत नहीं है कि वह रिटायरमेंट लेंगे।

जिस हिसाब से वह एक्टिव नजर आ रहे हैं, कम से कम अगली साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज और फिर न्यूजीलैंड सीरीज वह जरूर खेलेंगे। इन दोनों सीरीज के परफॉर्मेंस के हिसाब से ही उनके व विराट कोहली के भविष्य पर शायद कोई फैसला लिया जाएगा। अभी तक तो ऐसा लग रहा है कि वह वर्ल्ड कप खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।