साल 2011 के बाद एक बार फिर से भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है। भारत के पास अपनी धरती पर दूसरी बार जबकि ओवरऑल तीसरी बार वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनने का सुनहरा मौका है। एक तरफ जहां इस वनडे वर्ल्ड कप के लिए कई पूर्व दिग्गज भारत को फेवरेट के रूप में देख रहे हैं तो वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम इंडिया को लेकर ऐसी बात कह डाली है जो वास्तव में बेहद चौंकाने वाली है। शोएब अख्तर के मुताबिक टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 जीतने के लिए फेवरेट नहीं है।

रोहित के पास नहीं है वर्ल्ड कप जीतने लायक टीम

शोएब अख्तर ने रेवस्पोर्ट्ज पर बात करते हुए कहा कि रोहित शर्मा के पास ऐसी टीम नहीं है जो वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीत सके। उन्होंने कहा कि जब मैं रोहित शर्मा को देखता हूं तो मैं खुद से यह सवाल पूछता हूं कि क्या उसे सबसे पहले कप्तानी स्वीकार करनी चाहिए थी। मुझे लगता है कि रोहित शर्मा कभी-कभी घबराहट महसूस करते हैं और दवाब को अपने ऊपर हावी होने देते हैं। कप्तानी की दवाब आपको पंगू बना देता है और यही विराट कोहली के साथ भी हुआ था। यही कारण है कि आप कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत पाते।

शोएब अख्तर ने आगे कहा कि कोई गलती नहीं करें और क्या रोहित शर्मा के पास विश्व कप जीतने वाली टीम है। एक बल्लेबाज के रूप में वह शायद विराट कोहली से अधिक प्रतिभाशाली हैं। वह एक क्लासिक बल्लेबाज हैं और जिस तरह के शॉट्स वह खेलते हैं, वह हैरान कर देने वाला है, लेकिन कप्तानी के साथ, क्या वह ऐसा करने में सक्षम हैं। उन्हें मुझे और हम सभी को गलत साबित करने दीजिए, क्योंकि पूरा भारत इस विश्व कप में उनसे यही चाहेगा। उन्होंने कहा कि सबकुछ दवाब से निपटने के बारे में है और क्या आपकी टीम में अब कोई ऐसा है जो सारा दवाब अपने ऊपर लेकर बाकी खिलाड़ियों को फ्री कर दे। ऐसा सिर्फ एमएस धोनी ही कर सकते थे, लेकिन अब वो टीम में नहीं हैं। क्या रोहित ऐसा कर पाने में सक्षम हैं।