भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में चैंपियन बनाने के बाद पहली बार यानी लगभग 6 महीने के बाद मैदान पर एक्शन में नजर आने वाले हैं। टीम इंडिया को 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है और हिटमैन इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं।
कंगारू टीम के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में रोहित शर्मा एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं जो पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के नाम पर दर्ज है। रोहित शर्मा के पास शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ने का शानदार मौका होगा और यकीनन वो ऐसा कर पाने में सक्षम हो सकते हैं।
शाहीद अफरीदी को पीछे छोड़ने का रोहित के पास मौका
रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर हैं, लेकिन वनडे प्रारूप की बात करें तो इसमें सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अभी शाहिद अफरीदी के नाम पर दर्ज है। शाहिद अफरीदी ने वनडे प्रारूप में कुल 351 छक्के लगाए हैं जबकि रोहित शर्मा 344 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। रोहित जैसे ही वनडे सीरीज के दौरान 8 छक्के लगा देंगे वो शाहिद अफरीदी से आगे निकल जाएंगे।
वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर
शाहिद अफरीदी- 398 मैच – 351 छक्के
रोहित शर्मा- 273 मैच – 344 छक्के
क्रिस गेल- 301 मैच – 331 छक्के
सनथ जयसूर्या- 445 मैच – 270 छक्के
एमएस धोनी- 350 मैच – 229 छक्के
इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित लगा चुके हैं 637 छक्के
इंटरनेशनल क्रिकेट में इस वक्त सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज है। उन्होंने अब तक तीनों प्रारूपों में मिलाकर कुल 637 छक्के लगाए हैं। रोहित ने अब तक वनडे में 344, टी20आई में 205, और टेस्ट क्रिकेट में 88 छक्के लगाए हैं। रोहित अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे सीरीज में 8 छक्के लगा देते है, तो वे न सिर्फ अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे बल्कि सबसे तेज 350 वनडे छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे क्योंकि अफरीदी को इस मुकाम तक पहुंचने में 398 मैच लगे थे जबकि रोहित शर्मा ने अभी तक 273 वनडे मुकाबले खेले हैं।