भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का मानना है कि रोहित शर्मा के लिए अगले टी20 और वनडे विश्व कप तक फिट बने रहना सबसे बड़ी चुनौती है। अगले 24 महीनों में टी20 और वनडे विश्व कप होने हैं। टी20 विश्व कप इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाएगा, जबकि वनडे अगले साल होगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने विराट कोहली के टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को कप्तान नियुक्त किया था। बाद में विराट कोहली को हटाकर वनडे टीम की कप्तानी भी रोहित शर्मा को दे दी थी। अजित अगरकर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘मुझे लगता है कि यह अच्छी चीज है कि सफेद गेंद के प्रारूप के लिए एक कप्तान हो। अब रोहित के पास यह जिम्मेदारी है।’
अगरकर को लगता है कि कप्तान को टीम के साथ मौजूद रहना चाहिए। उनका मानना है कि यही चीज पूर्व कप्तान विराट कोहली और एमएस धोनी के लिए भी कारगर रही थी। अगरकर ने कहा, ‘इसलिए मेरी राय में रोहित शर्मा के लिए चुनौती फिट बने रहने और अब से विश्व कप तक सफेद गेंद क्रिकेट में हर टूर्नामेंट में खेलने की है।’
अगरकर ने कहा, ‘दरअसल, आप कप्तान को टीम के साथ देखना चाहते हो। विराट कोहली की यही मजबूती थी। उनसे पहले एमएस धोनी की भी यही मजबूती थी। वे शायद ही कभी मैच से बाहर होते थे और दोनों ही फिट रहते थे।’
रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेले थे। उन्हें फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे से भी बाहर होने के लिए बाध्य होना पड़ा था, क्योंकि वह चयन समिति के टीम की घोषणा से पहले पूर्ण फिटनेस हासिल नहीं कर सके थे।
रोहित की हैमस्ट्रिंग की समस्या बार-बार उभरती रहती है, जिसके कारण उन्हें 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले दो टेस्ट मैच और सफेद गेंद के चरण में भी बाहर बैठना पड़ा था। हालांकि, अब रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 सीरीज की 6 फरवरी से अहमदाबाद में होने वाले मैच से शुरू हो रही है।
