कप्तान केएल राहुल की नाबाद 103 रन की पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने 24 अप्रैल की रात मुंबई इंडियंस को 36 रन से शिकस्त दी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में मुंबई इंडियंस की यह लगातार 8वीं हार है। रोहित शर्मा आईपीएल में किसी सीजन के शुरुआती 8 मैच हारने वाले पहले कप्तान बने। इसके साथ ही उन्होंने बाबर आजम के एक अनचाहे रिकॉर्ड की भी बराबरी की।

वैसे आईपीएल में लगातार सबसे ज्यादा मैच गंवाने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR ) और पुणे वारियर्स इंडिया (PWI) के नाम है। आईपीएल में पीडब्ल्यूआई तो इस अनचाहे रिकॉर्ड को दो बार अपने नाम कर चुकी है। उसने आईपीएल 2012 और 2013 में लगातार 9-9 मैच गंवाए थे। वहीं, शाहरुख खान के सह मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2009 में लगातार 9 मैच गंवाए थे।

बाबर आजम की बात करें तो उनकी अगुआई में कराची किंग्स ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2022 में शुरुआती 8 मैच गंवाए थे। वह पीएसएल (PSL) के किसी सीजन के शुरुआती 8 मैच गंवाने वाले पहले कप्तान हैं। खास यह है कि रोहित शर्मा जहां भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान बाबर आजम के हाथों में है।

आईपीएल सीजन में किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर पहुंच गए। इस मामले में एबी डिविलियर्स पहले नंबर पर हैं।

रनखिलाड़ीकिसके खिलाफसाल
228एबी डिविलियर्सगुजरात लॉयंस2016
224फाफ डुप्लेसिसकोलकाता नाइट राइडर्स2021
219डेविड वार्नररॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर2016
209विराट कोहलीगुजरात लॉयंस2016
206केएल राहुलमुंबई इंडियंस2022
206केन विलियमसनचेन्नई सुपर किंग्स2018

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने भी एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने के मामले में संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गए।

केएल राहुल 24 अप्रैल की रात आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ चौथी बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने मिस्टर आईपीएल के नाम से प्रसिद्ध सुरेश रैना और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ की बराबरी की। सुरेश रैना और स्टीव स्मिथ भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4-4 बार मैन ऑफ द मैच रह चुके हैं।