इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का 38वां मुकाबला 25 अप्रैल को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस मैच में मयंक अग्रवाल की अगुआई वाली पंजाब किंग्स जॉनी बेयरस्टो की जगह भानुका राजपक्षे को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है। बेयरस्टो ने 4 मैच खेले हैं, लेकिन वह कोई बड़ा कारनामा नहीं कर पाएं हैं।
रोचक तथ्य: शिखर धवन को 59 रन की दरकार
पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाजों ने आईपीएल 2022 में अब तक केवल 18 विकेट लिए हैं। यह सभी 10 टीमों में सबसे कम है। चेन्नई सुपर किंग्स के अलग-अलग टॉप-थ्री ने इस सीजन अब तक कुल 436 रन बनाए हैं। अन्य नौ टीमों के मुकाबले यह सबसे कम है। शिखर धवन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अब तक 27 पारियां खेली हैं। इसमें उनका औसत लगभग 42 का है। धवन को 4 बार की चैंपियन के खिलाफ अपने 1000 आईपीएल रन पूरे करने के लिए 59 रनों की और जरूरत है।
रोचक तथ्य: ड्वेन ब्रावो को सिर्फ 9 रन चाहिए
सुपर किंग्स के खिलाफ राहुल चाहर ने 5.8 के इकॉनमी रेट से रन दिए हैं। यह आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ किसी गेंदबाज के लिए सर्वश्रेष्ठ में से एक है। राहुल चाहर का यह 50वां आईपीएल मैच भी होगा। ऋतुराज गायकवाड़ का मौजूदा औसत 15.4 का है। यह इस टूर्नामेंट में किसी भी बल्लेबाज (न्यूनतम 100 रन बनाने वाले बैटर शामिल) का सबसे कम औसत है। ड्वेन ब्रावो को आईपीएल में अपने 1000 रन बनाने के लिए नौ रन चाहिए।
इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो/भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, वैभव अरोड़ा।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मिशेल सैंटनर/मोईन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी।
ड्रीम या फैंटेसी इलेवन बनाने वाले इन खिलाड़ियों को अपनी टीम में चुन सकते हैं।
पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स की ड्रीम 11 टीम के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 1:
जितेश शर्मा, रॉबिन उथप्पा, शिखर धवन, शिवम दुबे (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ड्वेन प्रिटोरियस, लियाम लिविंगस्टोन (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, महेश थीक्षाना।
पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स की ड्रीम 11 टीम के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 2:
जितेश शर्मा, रॉबिन उथप्पा (उप-कप्तान), शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, लियाम लिविंगस्टोन, मिशेल सैंटनर, ड्वेन ब्रावो, राहुल चाहर, मुकेश चौधरी।