Rohit Sharma: रोहित शर्मा के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी सफल रहा और उन्होंने इस दौरे पर 3 वनडे मैचों में 202 रन बनाए। इस दौरान रोहित ने एक शतक भी लगाया जो उनके इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 50वां शतक भी रहा। रोहित शर्मा ने अब जो भी 50 शतक इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाए हैं आइए जानते हैं उसमें से उन्होंने किन-किन देशों के खिलाफ कितने शतक जड़े हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित ने जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक
रोहित शर्मा ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में सबसे ज्यादा शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाए हैं जिसकी संख्या 10 है। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान की टीम के खिलाफ अब तक 2 शतक लगाने में सफलता हासिल की है। रोहित ने इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ अब तक 8-8 शतक जड़े हैं जबकि वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनके बल्ले से 7-7 शतक निकले हैं। हिटमैन ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 जबकि न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ 2-2 शतक लगाए हैं जबकि जिम्बाब्वे के खिलाफ वो एक शतक लगाने में सफल रहे हैं।
रोहित ने भारत ने लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
रोहित ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक अपनी धरती पर यानी भारत में लगाए हैं जिसकी संख्या 28 है जबकि उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर दूसरे सबसे ज्यादा यानी कुल 9 शतक जड़े हैं। ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा ने अब तक कुल 6 शतक लगाए हैं जबकि श्रीलंका और जिम्बाब्वे में उन्होंने 2-2 शतकीय पारी खेली है। इसके अलावा उन्होंने साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और यूएई में एक-एक शतक लगाए हैं।
