भारतीय टीम वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में पहली बार भारतीय वनडे टीम की कमान शुभमन गिल संभाल रहे हैं। वहीं इससे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वनडे क्रिकेट में कई यादगार पल आए हैं। वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल की हार का गम टीम ने झेला। उसके बाद रोहित की कप्तानी में ही भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। वहीं भारत को 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान एमएस धोनी से भी एक मामले में रोहित काफी आगे हैं।
अगर भारत के लिए बतौर कप्तान सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने की बात करें तो एमएस धोनी ही टॉप पर हैं क्योंकि उन्होंने सबसे ज्यादा वनडे मैचों में भारत की कप्तानी भी की है। लेकिन अगर इस दौरान सक्सेस रेट या विनिंग पर्सेंट की बात करें तो रोहित शर्मा दिग्गज कप्तान एमएस धोनी से भी आगे हैं। वहीं धोनी के बाद इस लिस्ट में मोहम्मद अजहरुद्दीन और सौरव गांगुली हैं जिन्होंने क्रमश: दूसरे व तीसरे नंबर पर भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैचों में कप्तानी की है।
किस कप्तान ने भारत के लिए जीते सबसे ज्यादा वनडे?
- एमएस धोनी- 110 जीत (200 मैच)
- मोहम्मद अजहरुद्दीन- 90 जीत (174 मैच)
- सौरव गांगुली- 76 जीत (146 मैच)
- विराट कोहली- 65 जीत (95 मैच)
- रोहित शर्मा- 42 जीत (56 मैच)
- राहुल द्रविड़- 42 जीत (79 मैच)
- कपिल देव- 39 जीत (74 मैच)
- सचिन तेंदुलकर-23 जीत (73 मैच)
रोहित शर्मा सक्सेस रेट में सबसे आगे
रोहित शर्मा का इस पूरी सूची में सबसे ज्यादा सक्सेस रेट है। उन्होंने अपनी कप्तानी में 75 प्रतिशत मुकाबलों में भारत को जीत दिलाई है। जबकि एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने 55 प्रतिशत मुकाबले जीते थे। वहीं विराट कोहली भी इस मामले में धोनी से आगे हैं और उनकी कप्तानी में भारत का विनिंग पर्सेंट 68.4 का है। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 51.7 प्रतिशत के सक्सेस रेट से वनडे में भारत को जीत दिलाईं।
सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत ने 52 प्रतिशत से अधिक मैच जीते। इसके अलावा राहुल द्रविड़ 53.1 प्रतिशत और कपिल देव 52.7 प्रतिशत के विनिंग पर्सेंट से भारत को वनडे में जीत दिला चुके हैं। सचिन तेंदुलकर का सक्सेस रेट वनडे में सबसे खराब रहा है और बतौर कप्तान उन्होंने सिर्फ 31.5 प्रतिशत मैचों में ही जीत दिलाई।