Harsha Bhogle All time IPL XI: भारत के फेमस क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने अपनी फेवरेट ऑल-टाइम आईपीएल प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। उन्होंने अपनी इस टीम में इस लीग के सबसे सफल कप्तानों में से एक रोहित शर्मा को टीम में जगह नहीं दी। उन्होंने अपनी इस टीम का कप्तान एमएस धोनी को बनाया है जिन्होंने सीएसके को 5 बार चैंपियन बनाया था। हालांकि रोहित शर्मा के बगैर भी उनकी टीम काफी संतुलित नजर आती है, लेकिन उन्हें टीम में शामिल नहीं किया जाना थोड़ा चौंकाता जरूर है।
गेल-कोहली को बनाया ओपनर बल्लेबाज
हर्षा भोगले ने अपनी टीम में ओपनर के रूप में क्रिस गेल और विराट कोहली का चयन किया। कोहली और गेल आरसीबी के लिए ओपन कर चुके हैं और दोनों ने 28 पारियों में 1210 रन मिलकर बनाए थे। इन दोनों के बीच ओपनिंग के दौरान 4 बार शतकीय तो वहीं 4 बार ही अर्धशतकीय साझेदारी भी हुई थी। नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए उन्होंने मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना को रखा जो इस लीग में 5000 रन का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज थे। रैना शानदार बल्लेबाज के अलावा शानदार फील्डर भी थे जिन्होंने इस लीग में कुल 109 कैच भी पकड़े थे।
धोनी को बनाया टीम का कप्तान
हर्षा भोगले ने अपनी टीम में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मिस्टर 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव को चुना जो मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। सूर्यकुमार यादव अब भारतीय टी20 टीम के कप्तान भी हैं। उन्होंने धोनी को टीम का कप्तान भी बनाया और विकेटकीपर के रूप में भी उन्होंने धोनी को ही टीम में रखा। धोनी शानदार फिनिशर तो हैं ही साथ ही साथ विकेट के पीछे उनकी कीपिंग भी कमाल की होती है।
बुमराह और मलिंगा को टीम में किया शामिल
हर्षा ने अपनी टीम में ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या का चयन किया जो तेज गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम पर शानदार बल्लेबाजी भी करते हैं। वहीं उनकी टीम में राशिद खान भी हैं जो स्पिन गेंदबाजी के अलावा बेहतरीन बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। हर्षा की टीम में खतरनाक सुनील नरेन भी हैं जो स्पिनर होने के साथ-साथ तूफानी बल्लेबाजी भी करते हैं। आईपीएल 2024 में उन्होंने केकेआर के लिए जिस तरह की बल्लेबाजी की उसे देखकर हर कोई हैरान था। वहीं उनकी टीम में तेज गेंदबाज के रूप में लसित मलिंगा और जसप्रीत बुमराह मौजूद हैं जो दुनिया के बेहद घातक गेंदबाज माने जाते हैं।
हर्षा भोगले की ऑल-टाइम आईपीएल XI
विराट कोहली, क्रिस गेल, सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, लसित मलिंगा, जसप्रीत बुमराह, राशिद खान, सुनील नरेन।