BCCI Central Contracts 2026: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) 2026 के लिए टीम इंडिया का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स जारी करने की तैयारी कर रहा है जिसमें प्लेयर्स की कैटेगरी में बड़े बदलाव होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें दो प्रारूप से रिटायरमेंट के बाद डिमोट किया जा सकता है।

रोहित-विराट को हो सकता है डिमोशन

रोहित और विराट ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। इसके बाद उन्होंने साल 2025 में ही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी से कुछ ही दिन पहले और कुछ ही दिनों के अंदर टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी। खास बात यह है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तुरंत बाद दोनों क्रिकेटर रणजी ट्रॉफी मैचों में खेलने के लिए वापस लौटे थे।

संजू-आयुष ओपनर, ऋतुराज नंबर 3; CSK की प्लेइंग इलेवन का AI ने IPL 2026 के लिए किया चयन

गिल का हो सकता है प्रमोशन

पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली को ग्रेड A+ कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया था क्योंकि वे तीनों फॉर्मेट में एक्टिव थे। हालांकि, टेस्ट और T20I से रिटायर होने के बाद अब दोनों खिलाड़ी सिर्फ़ वनडे क्रिकेट खेलते हैं, जिससे उनके कॉन्ट्रैक्ट स्टेटस में बदलाव हो सकता है। स्पोर्ट्सतक के मुताबिक रोहित और कोहली को A+ कैटेगरी से डिमोट किया जा सकता है, क्योंकि यह टॉप टियर उन खिलाड़ियों के लिए रिजर्व है जो सभी फॉर्मेट में उपलब्ध हैं।

इशान किशन की हो सकती है वापसी

A+ कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों को ₹7 करोड़ मिलते हैं और कोहली 2018 में इसकी शुरुआत से ही इस एलीट ग्रुप का हिस्सा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ भारतीय वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल के कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में ऊपर जाने की उम्मीद है। भारत के मौजूदा वनडे और टेस्ट कप्तान होने के नाते, गिल को ग्रेड A से ग्रेड A+ में प्रमोट किया जा सकता है। पिछला सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट साइकल 1 अक्टूबर, 2024 से 30 सितंबर, 2025 तक चला था।

राहुल-हेड ओपनर, गिल-जडेजा शामिल, बुमराह-पंत आउट; इस दिग्गज ने चुनी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2025

रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन जो 2025 के लिए बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से गायब थे अब नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का हिस्सा बन सकते हैं, क्योंकि इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत की टीम में शामिल किया गया है। नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट अगले कुछ दिनों में घोषित होने की संभावना है। खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट के साथ-साथ बोर्ड घरेलू क्रिकेट सर्किट में उठाई गई चिंताओं को दूर करने के लिए घरेलू अंपायरों और मैच रेफरी की मैच फीस बढ़ाने के के पेंडिंग प्रस्ताव की भी समीक्षा करेगा।