Roger Binny Next BCCI President News: सौरव गांगुली की जगह टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज रोजर बिन्नी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए अध्यक्ष होंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह सचिव के तौर अपनी दूसरी पारी खेलेंगे। जय शाह इसके अलावा आईसीसी बोर्ड में भी सौरव गांगुली की जगह लेंगे।

समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक, रोजर बिन्नी 18 अक्टूबर को मुंबई में होने वाली बीसीसीआई की एजीएम में आधिकारिक रूप से पदभार संभालेंगे। किसी भी पद के लिए चुनाव नहीं होगा, क्योंकि सभी उम्मीदवारों को सर्वसम्मति से चुना गया है।

राजीव शुक्ला ने एएनआई से बातचीत में कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) बोर्ड के अध्यक्ष पद के लिए भारत के प्रतिनिधि का फैसला 18 अक्टूबर को बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक में होगा।’ बीसीसीआई के पूर्व सचिव निरंजन शाह ने भी कहा कि सभी पदों के लिए नामांकन दाखिल कर दिया गया है।

भाजपा विधायक को ‘खजाने की चाबी,’ अरुण धूमल को IPL की ‘कमान’

अरुण सिंह धूमल, ब्रजेश पटेल की जगह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चेयरमैन का पद संभालेंगे। अरुण धूमल अब तक बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष थे। अब उनकी जगह इस पद की जिम्मेदारी महाराष्ट्र भाजपा के कद्दावर नेता और विधायक आशीष शेलार उठाएंगे।

इससे पहले राजीव शुक्ला के आईपीएल चेयरमैन बनने की चर्चाएं थीं, लेकिन अब उन्हें बीसीसीआई के उपाध्यक्ष पद से ही संतोष करना पड़ेगा। राजीव शुक्ला बीसीसीआई पदाधिकारियों में शामिल एकमात्र कांग्रेसी नेता हैं। असम क्रिकेट संघ के देवजीत सैकिया केरल के जयेश जॉर्ज के स्थान पर नए संयुक्त सचिव होंगे।

सौरव गांगुली पिछले 3 साल से बीसीसीआई अध्यक्ष हैं। पीटीआई की खबर के मुताबिक, सौरव गांगुली 18 अक्टूबर 2022 को होने वाली बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में रोजर बिन्नी के लिए अपना पद छोड़ देंगे। पिछले एक सप्ताह से चल रही गहमागहमी के बाद यह फैसला किया गया कि बेंगलुरु के रहने वाले 67 वर्षीय बिन्नी बोर्ड के 36वें अध्यक्ष होंगे।

भारत की 1983 की विश्व कप विजेता टीम के नायक रहे रोजर बिन्नी ने 1983 के विश्व कप में भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। मध्यम गति के गेंदबाज रहे रोजर बिन्नी ने तब आठ मैचों में 18 विकेट लिए थे जो उस टूर्नामेंट का रिकॉर्ड था।

पदपदाधिकारी
बीसीसीआई अध्यक्षरोजर बिन्नी
बीसीसीआई सचिवजय शाह
बीसीसीआई उपाध्यक्षराजीव शुक्ला
बीसीसीआई कोषाध्यक्षआशीष शेलार
बीसीसीआई संयुक्त सचिवदेवजीत सैकिया
आईपीएल चेयरमैनअरुण सिंह धूमल

अध्यक्ष पद के लिए रोजर बिन्नी का चयन हालांकि चौंकाने वाला रहा। बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा, ‘रोजर एक अच्छे इंसान हैं। उन्होंने भारत की तरफ से खेलते हुए देश का मान बढ़ाया। वह विश्वकप के नायक हैं और उनकी छवि साफ-सुथरी है। जब उनका बेटा स्टुअर्ट भारतीय टीम में चयन का दावेदार बना तो उन्होंने चयन समिति से इस्तीफा दे दिया था।’