आईपीएल 2025 के 40वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 8 विकेट से हार मिली, लेकिन इस मैच में ऋषभ पंत का बैटिंग के लिए 7वें नंबर पर आना सबको हैरान कर गया। पंत तब बैटिंग के लिए आए जब पारी के 2 गेंद शेष बचे थे और वो एक भी रन नहीं बना पाए।

इससे पहले पंत को टीम के मेंटर जहीर खान के साथ डग-आउट में बैठकर 19वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए एनिमेटेड चर्चा करते देखा गया था। पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले का मानना ​​​​है कि पंत को बल्लेबाजी क्रम में नीचे भेजने का लखनऊ टीम प्रबंधन का फैसला गलत था।

पंत के साथ गलत हुआ है

कुंबले ने स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करते हुए कहा कि अगर आप देर से आकर कम दबाव में ज्यादा खुलकर बल्लेबाजी करना चाहते थे तो यह ठीक है, लेकिन बहुत देर हो चुकी थी। ऋषभ जिस तरह की हताशा दिखा रहे हैं, उससे साफ है कि उनके साथ गलत हुआ है। शायद वह ऊपर बल्लेबाजी करना चाहते थे। क्या यह उनका फैसला था या यह कोच जस्टिन लैंगर या शायद मेंटर जहीर खान का फैसला था, यह किसका फैसला था क्योंकि वह बहुत निराश दिख रहे थे।

पंत को शांति बनाए रखनी चाहिए

निकोलस पूरन के आउट होने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 11.2 ओवर में 2 विकेट पर 99 रन था। उम्मीद थी कि पंत मैदान में उतरेंगे लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स टीम प्रबंधन ने उनकी जगह अब्दुल समद को भेजा। टीम ने अगले 50 गेंदों में सिर्फ 60 रन जोड़े, लेकिन पंत दो गेंद शेष रहते क्रीज पर आए। पिछले साल आईपीएल की मेगा नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्हें क्रीज पर आने से पहले डग-आउट में जहीर खान के साथ चर्चा करते हुए देखा गया था। कुंबले ने यह भी कहा कि पंत को ऐसी परिस्थितियों में शांति बनाए रखनी चाहिए। कुंबले ने कहा कि आपको ऐसी परिस्थितियों में शांति बनाए रखनी चाहिए। वह कप्तान है और उसे इसे सकारात्मक तरीके से लेना चाहिए। उसे जो भी निराशा या गुस्सा है, उसे उसे सकारात्मक प्रदर्शन में बदलना चाहिए।