टी 20 सीरीज के बाद भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 5 फरवरी से होने जा रहा है। इसको लेकर दोनों टीमें कड़ा अभ्यास कर रही हैं। अभ्यास सत्र में दम दिखाने के साथ-साथ भारतीय खिलाड़ी जिम में भी पसीना बहा रहे हैं। यह मुकाबले हैमिल्टन में होना है, जिसको लेकर सभी खिलाड़ी वहां पहुंच चुके हैं। सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ियों का जिम वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जिम में कड़ा अभ्यास करते दिख रहे हैं। वहीं, नवदीप सैनी भी जिम में बैठे नजर आ रहे हैं। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी ट्रेनर के साथ जिम में काफी वक्त बिताया। इसके बाद आप देख सकते हैं कि सभी खिलाड़ी टीम बस में बैठकर जाते दिख रहे हैं। लेकिन खास बात है कि इस वीडियो के दौरान रोहित शर्मा भी टीम इंडिया के साथ दिख रहे हैं।
रोहित शर्मा को टी20 सीरीज के आखिरी मैच में बल्लेबाजी के दौरान चोट लगी थी। इसके चलते वह न्यूजीलैंड के साथ होने वाली वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह वनडे टीम में मयंक अग्रवाल को मौका दिया गया है तो वहीं, टेस्ट टीम में शुभमन गिल को मौका दिया गया है। गिल ने भारत ए के लिए खेलते हुए न्यूजीलैंड ए के खिलाफ हाल ही में दोहरा शतक जड़ा है।