वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार के बाद हर कोई ऋषभ पंत के जल्द ठीक होने की कामना कर रहा है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC Final में फैंस को ऋषभ की कमी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग में खूब खली थी। ऐसे में 3 महीने बाद होने वाले वनडे विश्व कप के लिए फैंस दुआ कर रहे हैं कि पंत उससे पहले रिकवर हो जाएं। हालांकि ऐसा होना किसी चमत्कार से कम नहीं है, लेकिन लगता है कि खुद ऋषभ की निगाहें भी विश्व कप पर टिकी हुई हैं, क्योंकि वह अपनी रिकवरी को लेकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

अपनी रिकवरी पर ऋषभ ने दिया अपडेट

ऋषभ पंत की ओर से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया एक वीडियो यही बयां कर रहा है कि पंत विश्व कप 2023 से पहले फिट होना चाहते हैं और इसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं। पंत की मेहनत का असर भी नजर आ रहा है। ऋषभ ने जो वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है, उसमें वह बिना किसी सहारे के आराम से सीढ़ियां चढ़ते हुए दिख रहे हैं। वीडियो का पहला हिस्सा उनका पुराना है, जिसमें वह धीरे-धीरे करके एक स्टेप से सीढ़ी चढ़ते हैं, लेकिन बाद वाले हिस्से में ऋषभ आसानी से सीढ़ियां चढ़ रहे हैं और वह भी बिना किसी दर्द के।

ऋषभ ने इस कैप्शन के साथ शेयर किया वीडियो

बता दें कि हाल ही में ऋषभ पंत की एक सर्जरी हुई थी, जिसके बाद से उनकी चोट में तेजी से सुधार हो रहा है। पंत ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है- “इतना बुरा नहीं है यार ऋषभ, कभी-कभी आसान सी चीजें भी मुश्किल हो जाती हैं।” ऋषभ पंत के वीडियो पर कई लोगों ने कॉमेंट किया है। एक यूजर ने लिखा है- WTC में इंडिया को हार कर देखने के बाद पता चला कि पंत कितना जरूरी था।

पिछले साल सड़क हादसे का शिकार हुए थे पंत

आपको बता दें कि ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में एक रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। दिल्ली से रूड़की जाते वक्त पंत की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ था और इस हादसे में उनकी गाड़ी बुरी तरह जल गई थी। किसी तरह पंत ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई थी। ऋषभ खून से लथपथ हालत में सड़क पर पड़े थे तो राहगीरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाकर नया जीवनदान दिया था। ऋषभ को कई अंदरूनी चोटें लगीं, जिसमें से उनके घुटने की सर्जरी मुंबई में हुई। ऋषभ का इलाज पूरी तरह NCA की निगरानी में हो रहा है।