ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के जल्द स्वस्थ होने को लेकर भारत ही नहीं विदेशी क्रिकेटर (Cricketer) भी चिंतित हैं। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) के भी बहुत से क्रिकेटर्स ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए सलामती की दुआ की है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्तान और सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के पति शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है।

शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने लिखा, ‘अभी-अभी भारत में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के एक्सीडेंट के बारे में पता चला। आपके लिए ढेर सारी दुआएं और शुभकामनाएं भेज रहा हूं। दुआ है कि आपकी तबीयत जल्दी ठीक हो जाए। जल्दी ठीक हो जाओ भाई… ऋषभ पंत।’

पाकिस्तानी स्पीड गन शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने ट्वीट कर कहा, ‘पंत के लिए दुआ करता हूं।’ पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) ने लिखा, ‘उम्मीद है कि पंत को लेकर कोई गंभीर बात नहीं है। मैं आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं और ढेर सारी दुआ करता हूं भाई। इंशाअल्लाह आप ठीक होंगे और जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे।’ पाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब खान (Shadab Khan) ने लिखा, ‘ऋषभ पंत के लिए दुआएं और शुभकामनाएं।’

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram) ने लिखा, ‘ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की परेशान करने वाली खबर…। युवा ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने और क्रिकेट में वापसी की कामना करता हूं।’ पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने लिखा, ‘ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ होने की दुआ करता हूं।’

वहीं, इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने ट्वीट कर लिखा, ‘ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। लोगों को दुर्घटनाग्रस्त देखकर कभी अच्छा नहीं लगता,लेकिन यह जानकर राहत मिली की कि उनका हालत स्थिर है और अस्पताल में है! अभी के लिए मुझे लगता है कि अब लोगों को उन्हें आराम करने देना चाहिए!’

सितंबर 2022 (September 2022) में गोल्फ खेलने के दौरान जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) अपना पैर तुड़वा बैठे थे। चोट के दौरान जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) का टखना अपनी जगह से खिसक गया था। बांग्लादेश (Bangladesh) के विकेटकीपर बल्लेबाज (Wicketkeeper) लिटन दास (Litton Das) ने लिखा, ‘ऋषभ पंत के लिए दुआएं और संवेदनाएं। जल्दी ठीक हो जाओ भाई।’