भारतीय टीम को जल्द ही एशिया कप के लिए श्रीलंका रवाना होना है। श्रीलंका की उड़ान भरने से पहले खिलाड़ी बैंगलोर के अलूर में ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा ले रहे हैं। यहीं पर सभी खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट भी हुआ। सोमवार को टीम के ट्रेनिंग में सेशन में एक खास मेहमान शामिल हुआ। यह कोई और नहीं बल्कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत थे।
टीम इंडिया से मिलने पहुंचे ऋषभ पंत
पंत इन दिनों एनसीए में रिहैब में हैं। वह फिर से टीम इंडिया में वापसी की तैयारी में जुटे हुए हैं। वापसी कब होगी यह तो तय नहीं है लेकिन पंत की फिटनेस में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है। सोमवार को वह अपने साथियों से मिलने अलूर पहुंचे। बीसीसीआई ने इसी से जुड़ा बेहद ही प्यारा वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
पंत घुटने पर लगे बैनडेज के साथ मैदान पर पहुंचे। उन्हें देखते ही अभ्यास कर रहे स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव का चेहरा खिल गया। उन्होंने पंत को आते ही गले से लगा लिया। इसके बाद पंत ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के साथ बैठे नजर आए। हेड कोच राहुल द्रविड़ भी पंत के वक्त बिताते दिखाई दिए। पंत अपने साथियों से मिलकर बेहद ही खुश नजर आ रहे थे।
फिट होने की राह पर ऋषभ पंत
इससे पहले ऋषभ पंत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक और वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में पंत साइकिलिंग करते दिखाई दे रहे थे। वह फिटनेस कोच के साथ काफी देर तक ऐसा करते रहे। पंत का दर्द उनके चेहरे पर नजर आ रहा था लेकिन वह हार मानने को तैयार नहीं थे। उनके इस वीडियो पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भी कमेंट किया और लिखा, ‘यह देखकर मेरे चेहरे पर मुसकान आई और मैं बहुत खुश हूं।’