भारतीय टीम को रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट मैच में हार मिली। भारत पहली पारी के बाद इतना पिछड़ गया था कि ऐसा लगा नहीं कि वह वापसी कर पाएगा। हालांकि सरफराज खान, विराट कोहली और ऋषभ पंत की बल्लेबाजी ने टीम की मैच में वापसी कराई लेकिन वह जीत नहीं दिला सके। मैच के दौरान चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत के खेलने पर संशय था। मुकाबला खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान ने पंत की चोट पर भी अपडेट दिया।

ऋषभ पंत की चोट पर दिया अपडेट

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंत की चोट को लेकर बात की। रोहित शर्मा ने इस दौरान कहा, ‘ऋषभ पंत के घुटने का बड़ा ऑपरेशन हुआ है। सावधान रहना बेहतर है। जब पंत दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रहे थे, तो वह ठीक तरह दौड़ नहीं पा रहा थे। हमें ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। पिछले कुछ सालों में वह काफी दर्द से गुजरे हैं, दर्द के साथ खेलना आसान नहीं है। इसलिए हमें अगले टेस्ट से पहले उसे अतिरिक्त आराम देने की जरूरत थी।’

इसके साथ ही रोहित शर्मा ने यह भी बताया कि शुभमन गिल भी ठीक नजर आ रहे हैं। इससे अगले टेस्ट में उनकी वापसी की उम्मीद बढ़ गई है।

ऋषभ पंत को पहली पारी में लगी थी चोट

ऋषभ पंत को पहली पारी में चोट लगी थी। जडेजा ने डेवन कॉनवे को ये गेंद फेंकी थी। ये गेंद लगभग ऑफ स्टंप को छूती हुई पीछे निकली जिसे पंत उसे पकड़ नहीं पाए और वह घुटने पर जाकर लग गई। चोट लगने के बाद पंत जमीन पर लेट गए और फीजियो को बुलाया गया। चोट की वजह से पंत कराहते हुए नजर आए और बाद में उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया।