Irfan Pathan picks India playing 11 vs New Zealand 1st ODI: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के पहले मैच के लिए अपनी वनडे प्लेइंग इलेवन चुनी। इरफान पठान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल नहीं बल्कि ऋषभ पंत को चुना। उन्होंने इस टीम में 3 ऑलराउंडर को भी जगह दी।

इरफान पठान ने केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में नहीं दी जगह

इरफ़ान पठान ने पहले वनडे के लिए जिस संभावित प्लेइंग इलेवन का चयन किया उसमें कई सरप्राइज हैं और सबसे बड़ा सरप्राइज़ यह है कि उन्होंने स्टार विकेट-कीपर केएल राहुल को बेंच पर बिठाया। राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में गिल की जगह टीम की कप्तानी की थी और भारत ने इस सीरीज में जीत दर्ज की थी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस वनडे सीरीज में शुभमन गिल कप्तान के रूप में वापसी करेंगे तो वहीं श्रेयस अय्यर की भी वापसी होगी जो वनडे टीम के उप-कप्तान हैं। शुभमन के टीम में आने की वजह से ऋतुराज गायकवाड़ को वनडे टीम से बाहर किया गया था जिससे की चौथे नंबर की जगह खाली हो सके।

वैभव ने जिम्बाब्वे पहुंचते ही मचाई तबाही; 192 की स्ट्राइक रेट से ठोके इतने रन, शतक से चूके, लगाए 7 छक्के 9 चौके

इरफान पठान ने टीम में गहराई और स्थिरता के लिए तीनों ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी को शामिल किया। पठान ने अपनी इस टीम में कुलदीप यादव को शामिल करने की वकालत की, लेकिन उन्होंने हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को उनके बराबर रखा। उन्होंने सिराज को भी अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह दी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिए इरफान ने चुनी भारत की प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा/कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह/कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

IND vs NZ: श्रेयस का कीवी के खिलाफ वनडे में तगड़ा रिकॉर्ड; 9 पारियों में 600 से ज्यादा रन, इतने शतक शामिल