इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL2025) के 70वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया। लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने बेहतरीन शतक जड़ा, लेकिन टीम 228 का टारगेट डिफेंड नहीं कर पाई। शतक पर पानी फिरने के बाद पंत पर भारी जुर्माना लगा। स्लो ओवर रेट के कारण 30 लाख रुपये का जुर्माना ठोका गया।
आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने तीसरी बार स्लो ओवर रेट से गेंदबाजी की। ऐसे में आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत कप्तान पंत पर 30 लाख का जुर्माना और इंपैक्ट प्लेयर समेत प्लेइंग 11 के हिस्सा खिलाड़ियों पर 12-12 लाख रुपये या मैच फीस के 12 प्रतिशत का जुर्माना लगा।
पंत का बेहतरीन शतक
मुंबई इंडियंस के खिलाफ एलिमिनेटर खेलने से बचने के लिए बेंगलुरु को जीत की जरूरत थी और उसने 230-4 का स्कोर बनाकर रिकॉर्ड चेज किया। पंत ने सीजन की अपनी पहली बड़ी पारी में 61 गेंदों पर आठ छक्कों और 11 चौकों की मदद से नाबाद 118 रन बनाए, जिससे लखनऊ ने 227-3 का मजबूत स्कोर बनाया।
मार्श के साथ 152 रन की साझेदारी
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे पंत ने तीसरे ओवर में नुवान तुषारा द्वारा मैथ्यू ब्रीट्ज़के (14) को क्लीन बोल्ड किए जाने के बाद अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। पंत ने तेजी से रन बनाए और 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। मिचेल मार्श (67) ने इस सीजन में अपना छठा 50 से अधिक का स्कोर 31 गेंदों पर बनाया और पंत के साथ 78 गेंदों पर 152 रनों की मजबूत साझेदारी की।
जीतेश-कोहली का बेहतरीन अर्धशतक
आरसीबी ने जीतेश शर्मा की 33 गेंद पर 85 और विराट कोहली की 30 गेंद 54 रन की पारी के दम पर अबतक का अपना सबसे बड़ा स्कोर चेज किया। फिल सॉल्ट 19 गेंद पर 30 और मयंक अग्रवाल ने 23 गेंद पर 41 रन की पारी खेली।