टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का टेस्ट करियर आज 5 साल का हो गया है। पंत ने आज ही के दिन साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ उसी की सरजमीं पर अपना टेस्ट करियर शुरू किया था। करियर के पहले ही टेस्ट में ऋषभ ने ऐसा कारनामा कर दिखाया था जो कि आज तक कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं कर पाया।
डेब्यू में छक्के के साथ खोला था खाता
दरअसल, ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट डेब्यू में छक्के के साथ खाता खोला था और ऐसा करने वाले वह पहले और अभी तक इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं। 18 अगस्त 2018 को भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट खेला गया था। शुरुआती दो टेस्ट मैच में पंत को खेलने का मौका नहीं मिला था। शुरुआती दो टेस्ट में दिनेश कार्तिक टीम का हिस्सा थे।
आदिल रशीद की गेंद पर लगाया था छक्का
भारत इस टेस्ट सीरीज के पहले दोनों मैच हार गया था। तीसरे टेस्ट में कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया। मैच के पहले ही दिन पंत की बल्लेबाजी आ गई थी। पंत जब बल्लेबाजी के लिए आए थे तो उस वक्त भारत का स्कोर 279/5 था। ऋषभ ने टेस्ट डेब्यू में आदिल रशीद को सबसे पहले फेस किया। उन्होंने रशीद के ओवर की दूसरी ही गेंद पर ओवर स्टेप कर सामने की तरफ एक गगनचुंबी छक्का जड़ दिया था।
भारत ने 203 रन से जीता था मैच
इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 329 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी सिर्फ 161 रन पर ही समाप्त हो गई थी। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी 352/7 रन के बाद घोषित कर दी थी। दूसरी पारी में विराट कोहली ने 103 रन की पारी खेली थी। चेतेश्वर पुजारा ने 72 रन बनाए थे। इंग्लैंड को इस मैच में 521 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन इंग्लैंड दूसरी पारी में 317 रन पर ऑलआउट हो गई और भारत ने यह मैच 203 रन से जीत लिया।
भारत को मिली थी ऐतिहासिक जीत
ऋषभ पंत के टेस्ट डेब्यू में भारत को ऐतिहासिक जीत मिली थी। ट्रेंट ब्रिज पर टीम इंडिया 17 साल बाद टेस्ट मैच जीती थी। उससे पहले भारत ने यहां जुलाई 2007 में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया था। 2007 के बाद भारत ने 2011 और 2014 में ट्रेंट ब्रिज पर टेस्ट खेला था, जिसमें एक बार हार और एक ड्रॉ का परिणाम निकला था।
