Rishabh Pant Health Update: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के डायरेक्टर ने श्याम शर्मा ने देहरादून के मैक्स अस्पताल में मुलाकात की। उन्होंने बताया कि 25 साल के इस क्रिकेटर का इलाज फिलहाल देहरादून में ही होगा। फिलहाल उन्हें शिफ्ट नहीं किया जाएगा। उनको थोड़ा दर्द है, लेकिन वो स्माइल कर रहे हैं और अच्छे से बात कर रहे हैं।

डीडीसीए डायरेक्टर श्याम शर्मा ने इस दौरान कहा कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने उनसे बताया कि गाड़ी को गड्ढे से बचाते हुए हादसा हो गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बीसीसीआई के डॉक्टर ऋषभ पंत का इलाज कर रहे डॉक्टर्स के संपर्क में हैं।

डीडीसीए डायरेक्टर श्याम शर्मा का बयान (DDCA Director Shyam Sharma Statement)

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार डीडीसीए डायरेक्टर श्याम शर्मा ने ऋषभ पंत से मुलाकात के बाद मीडिया से कहा, ” उनकी हालत स्थिर है और रिकवर कर रहे हैं। बीसीसीआई के डॉक्टर यहां के डॉक्टरों के संपर्क में हैं। जय शाह मामले की निगरानी कर रहे हैं। फिलहाल वह यहीं भर्ती रहेंगे। उन्होंने मुझे बताया कि दुर्घटना के वक्त उन्होंने अपनी कार को गड्ढे से बचाने की कोशिश की थी।”

दिल्ली से रुड़की जाते वक्त ऋषभ पंत हादसे का शिकार (Rishabh Pant Accident)

डीडीसीए डायरेक्टर श्याम शर्मा ने ऋषभ पंत से मुलाकात के लिए देहरादून रवाना होने से पहले कहा था कि जरूरत पड़ने पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को एयरलिफ्ट करके दिल्ली लाया जाएगा। बता दें कि 30 दिसंबर 2022 को सुबह दिल्ली से रुड़की जाते वक्त ऋषभ पंत बाल-बाल बचे। उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान उनके सिर, पैर और पीठ पर चोट आई। उत्तरखंड पुलिस के अनुसार कार चलाते वक्त झपकी आने के कारण ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हुआ।