Rishabh Pant Car Accident: टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। उन्हें गंभीर चोटें आई हैं और अस्पताल में भर्ती कराया गया। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शुक्रवार सुबह दिल्ली से रुड़की अपने घर आ रहे थे। उनकी कार के डिवाइडर से टकरा गई। यह हादसा रुड़की (Roorkee) के नरसन बॉर्डर के पास हुआ। उत्तराखंड पुलिस ने जानकारी दी है कि कार चलाते वक्त ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को झपकी आ गई थी। इसके कारण उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई। समाचार एजेंसी एएनआई ने हरिद्वार (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक एसके सिंह के हवाले से जानकारी दी है।
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को रुड़की सिविल अस्पताल (Roorkee Civil Hospital) में प्राथमिक उपचार के बाद मैक्स अस्पताल देहरादून (Max Hospital Dehradun) शिफ्ट किया गया। हादसा कितना गंभीर था इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कार जलकर खाक हो गई और उन्हें शीशा तोड़कर बाहर निकलना पड़ा। ऋषभ पंत की कार रेलिंग से टकराई और उसमें आग लग गई। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। वह गाड़ी में अकेले थे।
ऋषभ पंत को गंभीर चोटें आईं (Rishabh Pant Accident)
हादसे में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को गंभीर चोटें आई हैं। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के करीबी सूत्रों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि दिल्ली-नरसन बॉर्डर पर डिवाइडर से टकराई तब पंत खुद गाड़ी चला रहे थे। उन्हें तुरंत सक्षम अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि ऋषभ पंत के सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है।
ऋषभ पंत को मैक्स अस्पताल देहरादून शिफ्ट किया गया (Rishabh Pant shifted to Max Hospital Dehradun)
सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार हरिद्वार जिले के मंगलौर और नरसन के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुई। रुड़की सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मैक्स अस्पताल देहरादून (Max Hospital Dehradun) शिफ्ट किया गया। हादसा मंगलौर थाना क्षेत्र के एनएच-58 पर हुआ।
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को जलती कार (Burning Car) से बाहर निकालने में हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) के बस ड्राइवर ने की मदद
समाचार एजेंसी पीटीआई ने हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह के हवाले से लिखा कि ऋषभ पंत को जलती कार से बाहर निकालने में रास्ते से गुजर रही हरियाणा रोड की बस के ड्राइवर और अन्य सदस्यों ने मदद की। हादसे में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
ऋषभ पंत को फ्रैक्चर नहीं (Rishabh Pant has no Fracture)
ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार इमरजेंसी में पंत का इलाज करने वाले डॉ सुशील नागर ने जानकारी दी कि क्रिकेटर को “सिर और घुटने” पर चोट आई है। इसमें कहा गया, “सबसे पहले जो एक्स-रे लिया गया उससे पता चलता है कि कार में आग लगने के बावजूद पंत को कोई फ्रैक्चर नहीं है और उनके शरीर पर कोई जलने का निशान नहीं है। पंत के सिर पर दो चोट के निशान हैं। बाईं आंख के ठीक ऊपर चोट है। उनके घुटने में लिगामेंट टियर है और पीठ पर खरोंच के निशान हैं।”
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान (CM Pushkar Singh Dhami Statement)
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके जानकारी दी कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने अधिकारियों को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के इलाज के लिए हर संभव व्यवस्था सुनिश्चित करने और जरूरत पड़ने पर एयर एंबुलेंस मुहैया कराने के निर्देश दिए। उत्तराखंड सरकार ने इलाज का खर्च उठाने की बात कही है। मुख्यमंत्री धामी ने ऋषभ पंत की मां से फोनपर बात भी की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा, “क्रिकेटर ऋषभ पंत का आज रुड़की के पास एक्सीडेंट हो गया। उन्हें आगे के इलाज के लिए देहरादून ले जाया गया। सभी स्वास्थ्य सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।”
श्रीलंका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज से ऋषभ पंत बाहर (Rishabh Pant out of Sri Lanka Series)
बता दें कि ऋषभ पंत को श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी से शुरू हो रहे टी20 और वनडे सीरीज में नहीं चुना गया है। उन्हें फरवरी में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले एक कार्यक्रम के लिए एनसीए में शामिल होना है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज में भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी।