टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत पिछले साल कार दुर्घटना का शिकार होने के बाद मैदान से दूर हैं। इस दौरान उनके घुटने में चोट आई थी और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाए। इसके बाद आईपीएल 2023 में भी नहीं खेले। जून में इंग्लैंड के लंदन में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में भी नहीं खेल पाएंगे। इस साल अभी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप होना है। वर्ल्ड कप में भी इस विकेटकीपर के खेलने की संभावना काफी कम है।
हाल ही में ऋषभ पंत को एयरपोर्ट पर बगैर किसी स्टीक या बैशाखी के सहारे चलते देखा गया था। इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वह तेजी से चोट से उबर रहे हैं। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने जानकारी दी है कि वह कब तक मैदान पर वापसी कर सकते हैं। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि हाल ही में उनकी विकेटकीपर बल्लेबाज से मुलाकात हुई थी। उन्होंने कहा कि पंत को उम्मीद है कि वह 6 से 8 महीने में मैदान पर वापसी कर सकते हैं।
श्रीसंत ने क्या कहा?
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को लेकर बातचीत में श्रीसंत ने कहा, “मैं संजू का समर्थन करता हूं। पिछले 4-5 वर्षों में मैंने उन्हें हमेशा प्रथम श्रेणी क्रिकेट में प्रदर्शन करने के लिए कहा है, न कि सिर्फ आईपीएल में। लगातार प्रदर्शन करें। इशान किशन और ऋषभ पंत- दोनों उनसे आगे थे और अब भी हैं। पंत नहीं हैं, लेकिन वह वापसी करेंगे। मैं उनसे हाल ही में मिला था, उनका दृढ़ विश्वास है कि वह 6 से 8 महीने के भीतर वापस आ सकते हैं।”
पंत के घुटने की हुई सर्जरी
पिछले साल दिसंबर में दिल्ली से रुढ़की जाते वक्त ऋषभ पंत की कार का बुरी तरह एक्सीडेंट हो गया था। कार बुरी तरह से जल गई थी। पंत इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए थे। इसके बाद शुरुआत में कुछ दिनों उनका देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज हुआ। फिर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) उन्हें एयरलिफ्ट करके मुंबई लाया। यहां कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उनके घुटने की सर्जरी हुई।
