Rishabh Pant Accident Social Media Reaction: टीम इंडिया (Team India) के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शुक्रवार सुबह सड़क हादसे का शिकार हो गए। दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। 25 वर्षीय क्रिकेटर के साथ यह हादसा रुड़की जाते वक्त हुआ। क्रिकेट जगत ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहा है।
नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के हेड वीवीएस लक्ष्मण और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) समेत अन्य क्रिकेटर्स और पूर्व क्रिकेटर्स ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। एक्सिडेंट के बाद ऋषभ पंत सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। इसके अलावा Get well Soon भी ट्रेंड हुआ।
वीवीएस लक्ष्मण ने बताया खतरे से बाहर हैं ऋषभ पंत (VVS Laxman told that Rishabh Pant is out of danger)
नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के हेड वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट करके कहा, “ऋषभ पंत के लिए प्रार्थना। शुक्र है कि वह खतरे से बाहर हैं। उनके जल्दी ठीक होने की कामना।” आईपीएल में उनकी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने ट्वीट करके कहा, “ऋषभ पंत के बारे में सोच रहे हैं। कप्तान शीघ्र स्वस्थ हों।” मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया , “आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मेरी प्रार्थनाएं आपके साथ है।”
वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर और इरफान पठान ने की ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना (Virender Sehwag, Gautam Gambhir and Irfan Pathan wish to Rishabh Pant)
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करके कहा, ” ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना। बहुत ही जल्द स्वस्थ हो जाओ। ” गौतम गंभीर ने ट्वीट करके ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इरफान पठान ने ट्वीट करके कहा, ” ऋषभ पंत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। ”
राशिद खान ने भी किया ट्वीट (Rashid Khan Tweet on Rishabh Pant)
अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान ने ट्वीट करके कहा, “मुझे आशा है कि भाई आप ठीक होंगे। आपके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। गेट वेल सून चैंप।” टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने ट्वीट करके कहा, “भाई ऋषभ पंत जल्द स्वस्थ हो जाओ। आपके और आपके परिवार के साथ हमारी प्रार्थना है। “