अगर आपका नाम सिंधु है तो आज (शनिवार) आपको फ्री में पिज्जा मिल सकता है। पिज्जा हट उन सभी लोगों को फ्री पैन पिज्जा देगा, जो अपना नाम ओलिंपिक्स सिल्वर मेडलिस्ट शेयर करते हों। बता दें कि पिज्जा हट इससे पहले, रेसलर साक्षी मलिक के ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर भी ऐसा ही ऑफर दे चुका है। उस वक्त इस ऑफर को हाथों हाथ लिया गया। साक्षी नाम की सैकड़ों महिलाओं को फ्री में पिज्जा मिला। पिज्जा हट के एमडी (भारतीय उपमहाद्वीप) उन्नत वर्मा ने एक बयान जारी करके कहा, ‘यह पहल रियो में भारत के लिए मेडल जीतने वाले एथलीट्स की उपलब्धि के प्रति हमारा आभार है।’
रियो के फ़ाइनल में मिली कैरोलिना से हार:
गौरतलब है कि भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने शुक्रवार (19 अगस्त) को रियो ओलंपिक की महिला एकल स्पर्धा के फाइनल में रजत पदक हासिल किया। उन्हें स्पेन की कैरोलिना मारिन के खिलाफ कड़े मुकाबले में शिकस्त के साथ सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। भारत की 21 वर्षीय सिंधु मारिन के बनाये दबाव के आगे टूट गई और उन्हें यहां रियो सेंटर में एक घंटा और 23 मिनट चले मुकाबले में पहला गेम जीतने के बावजूद 21-19, 12-21, 15-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
रजत हासिल करने वालीं चौथी भारतीय और पहली महिला
सिंधु निशानेबाज राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (एथेंस 2004) और विजय कुमार (लंदन 2012) तथा पहलवान सुशील कुमार (लंदन 2012) के बाद ओलंपिक में व्यक्तिगत रजत पदक जीतने वाली चौथी भारतीय हैं। विश्व चैम्पियनशिप की दो बार की कांस्य पदक विजेता सिंधु भारत के लिए ओलंपिक में पदक जीतने वाली पांचवीं महिला और रजत जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं।