Asia Cup 2025: भारतीय टीम एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में अपने खिताब की रक्षा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया में रिंकू सिंह को भी शामिल किया गया है। रिंकू सिंह के लिए आईपीएल 2025 अच्छा नहीं बीता था, लेकिन फिर भी वो भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे, लेकिन अब इस अहम टूर्नामेंट से पहले रिंकू पूरी तरह फॉर्म में आ चुके हैं।

एशिया कप 2025 से ठीक पहले रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग 2025 में मेरठ मावेरिक्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे और इस लीग में उन्होंने अपने बल्ले का दम दिखाते हुए अपनी खोई लय भी हासिल की जो टीम इंडिया के लिए बेहद अच्छा संकेत है। रिंकू उस स्तर के बल्लेबाज हैं जो तुरंत गेयर बदलते हैं और विरोधी गेंदबाजों पर हावी हो जाते हैं और वो जिस तरह की लय में अब हैं उसके बाद अगर उन्हें मौका मिलता है तो वो विरोधी गेंदबाजों पर कहर बरपा देंगे।

उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग 2025 में रिंकू सिंह का प्रदर्शन

रिंकू सिंह ने उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग 2025 में अपनी टीम के लिए खेले 11 लीग मैचों की 9 पारियों में बेहतरीन बल्लेबाजी की और जमकर रन भी जुटाए। उन्होंने इन मैचों में 178.85 की स्ट्राइक रेट के साथ और 62.00 की बेहतरीन औसत के साथ 372 रन बनाए। इन मैचों में रिंकू सिंह ने 24 छक्के और 26 चौके भी जड़े। इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतकीय पारी भी खेली साथ ही उनका बेस्ट स्कोर इस दौरान 108 रन रहा। रिंकू सिंह ने इस दौरान गेंदबाजी में भी अपना हाथ अजमाया और खुद को बतौर ऑलराउंडर भी स्थापित करने की कोशिश की।