भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की भूमिका के लिए जस्टिन लैंगर, स्टीफन फ्लेमिंग और गौतम गंभीर के साथ रिकी पोंटिंग का नाम भी सामने आ रहा है। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने खुलासा किया है कि उनसे अगले मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ की जगह लेने के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी उठाना अभी उनकी ‘जीवनशैली’ के हिसाब से फिट नहीं बैठता है।

IPL 2024 से बाहर होने के बाद हेड कोच ने RCB को दी खास सलाह, बताया- मेगा नीलामी में कैसे खिलाड़ी खरीदे टीम

राहुल द्रविड़ का कार्यकाल T20 विश्व कप के बाद समाप्त होने वाला है। इस बीच, जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने खुलासा किया कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की भूमिका के लिए आवेदन नहीं किया है और करेंगे भी नहीं। टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मई 2024 है।

थोड़ी बहुत बातचीत हुई थी: रिकी पोंटिंग

रिकी पोंटिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से बातचीत में कहा, ‘मैंने इसके बारे में बहुत सारी खबरें देखी हैं। आमतौर पर ये चीजें सोशल मीडिया पर आपकेजानने से पहले ही सामने आ जाती हैं, लेकिन आईपीएल के दौरान कुछ आमने-सामने की बातचीत हुई थी, ताकि पता चल सके कि इस पद में मेरी दिलचस्पी है या नहीं।’

मेरी मौजूदा जीवनशैली मंजूरी नहीं देती: पोंटिंग

रिकी पोंटिंग ने बताया, ‘मैं एक राष्ट्रीय टीम का वरिष्ठ कोच बनना पसंद करूंगा, लेकिन मेरे जीवन में अन्य चीजें हैं और मैं घर पर थोड़ा समय बिताना चाहता हूं…। हर कोई जानता है कि यदि आप भारतीय टीम के साथ काम करते हैं तो आईपीएल की किसी टीम में शामिल नहीं हो सकते हैं। इसके अलावा, किसी राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच बनना मतलब साल के 10 या 11 महीने की नौकरी करना। हालांकि, जितना मैं इसे करना चाहता हूं, यह अभी मेरी जीवनशैली में फिट नहीं बैठता है।’

रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘मेरे सामने कुछ अन्य नाम भी आए हैं। कल जस्टिन लैंगर का नाम उछाला गया था, स्टीफन फ्लेमिंग का नाम भी उछाला गया था। पिछले कुछ दिनों में गौतम गंभीर का नाम भी उछाला गया, लेकिन मुझे लगता है कि मेरे द्वारा बताए गए कारणों से यह संभव नहीं होगा।’

मैं फ्रेंचाइजी लीग का आनंद ले रहा हूं: एंडी फ्लॉवर

उधर, आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में एंडी फ्लॉवर ने कहा, ‘मैंने आवेदन नहीं किया है और मैं टीम इंडिया के हेड कोच की नौकरी के लिए आवेदन नहीं करूंगा। मैं इस समय फ्रेंचाइजी लीग में अपनी जिम्मेदारी को लेकर खुश हूं। मैं वास्तव में इसका आनंद ले रहा हूं। यह आकर्षक चीज है। मैंने कुछ अद्भुत संगठनों के साथ काम किया है और मैं हूं फिलहाल इससे खुश हूं।’